10 साल, 9 टूर्नामेंट और 3 कप्तान, टीम इंडिया हर बार खाली हाथ, कभी फाइनल तो कभी सेमीफाइनल में हो रहे परास्त

10 साल, 9 टूर्नामेंट और 3 कप्तान, टीम इंडिया हर बार खाली हाथ, कभी फाइनल तो कभी सेमीफाइनल में हो रहे परास्त

विश्व क्रिकेट में अपने रुतबे के बावजूद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा. अब ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब (World Test Championship Final) से दूर रह गई. जीत के लिये 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रवींद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके ऑस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी. भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई.

 

चंद रोज पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में यादगार जीत दिलाने वाले जडेजा दो गेंद बाद विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे. रहाणे और केएस भरत ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए लेकिन मिचेल स्टार्क ने वापसी करते हुए रहाणे को आउट किया. इसके बाद बस भारत की हार का इंतजार ही बाकी रह गया था.

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, भारत 70 रन में 7 विकेट गंवाकर दूसरी बार WTC Final हारा, लंबा हुआ ICC Trophy का इंतजार
Australia ने रचा इतिहास: WTC Final के साथ सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया 2 साल में 2 WTC Final इन दो गलतियों की वजह से गंवा बैठी, कोहली-रोहित दोनों ने किया ये ब्लंडर