एबी डिविलियर्स ने फैंस से गुहार लगाई है कि वो विराट कोहली को जिंदगी में बैलेंस ढूंढने में मदद करें. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, विराट अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं और यहां पर सभी को उनका सपोर्ट करना चाहिए. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और डक पर आउट हो गए थे. लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया और 81 गेंदों पर 74 रन ठोक टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
आखिर क्यों ट्रोल होने वाले थे हर्षित राणा? कैसे रोहित शर्मा ने बीच में आकर बचाया
कोहली पर उठे थे सवाल
बता दें कि विराट कोहली जब फेल हुए तब उनपर काफी ज्यादा सवाल उठे थे. यहां तक कहा जाने लगा था कि वो साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलने के हकदार नहीं हैं. यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि, कोहली ने इस खेल को बदल दिया है और आगे वो जो भी करना चाहते हैं, हमें यहां उनका सपोर्ट करना चाहिए.
डिविलियर्स ने लगाई गुहार
एबी डिविलियर्स ने कहा कि, मैं यहां आपको ये याद दिलाना चाहता हूं कि इस तरह के खिलाड़ियों का आपको जश्न मनाना चाहिए. उन्हें उनके करियर में बैलेंस ढूंढने में मदद करें. वो आपके थैंक्यू के हकदार हैं. डिविलियर्ल ने आगे कहा कि, अगर तुम अगले 5 साल भी खेलोगे तो भी हम तुम्हारा सपोर्ट करेंगे.
क्या कोहली खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027?
डिविलियर्स ने इसको लेकर कहा कि, साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप अगर वो खेलते हैं तो ये आखिरी होगा और उनके करियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट होगा. आईपीएल एक अलग कहानी है. वो शायद अगले तीन- चार साल खेल सकते हैं. अगर कोई टूर्नामेंट आता है तो आप 2-3 महीने की तैयारी कर सकते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप 4 साल का साइकिल होता है. ऐसे में ये आपके शरीर से काफी कुछ खींच लेता है. विराट टीम के लिए जरूरी हैं. क्योंकि उनसे युवा मोटिवेट होते हैं. उनके नंबर्स को आप कम नहीं आंक सकते.
ADVERTISEMENT










