शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है. इस दौरे पर पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इस दौरे के लिए ही रोहित शर्मा जब अभिषेक नायर के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क मे अभ्यास करने पहुंचे तो फैंस का तांता लग गया. जिसके चलते रोहित के बॉडीगार्ड बनकर नायर सामने आए और उन्होंने भीड़ लगा चुके फैंस को समझाया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रोहित के क्यों बॉडीगार्ड बने अभिषेक नायर ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के उसी शिवाजी पार्क में खेलते नजर आए. जहां से उन्होंने क्रिकेट करियर का आगाज किया था. रोहित शर्मा ने शिवाजी पार्क में शानदार शॉट्स लगाए तो तमाम युवा खिलाड़ी सहित सभी फैंस का जमावड़ा लग गया. सभी रोहित का नाम पुकार रहे थे और उनका ऑटोग्राफ सहित उनके साथ सेल्फ़ी भी लेना चाहते थे. इस कड़ी में जब रोहित को घर जाना था तो अभिषेक नायर ने बाहर आकर फैंस से धक्का-मुक्की नहीं करने को कहा और ये भी बोला कि उसे (रोहित) लगनी नहीं चाहिए, आप लोग थोड़ा जगह बनाकर पीछे हो जाइये.
शिवाजी पार्क में अभ्यास से उड़ी संन्यास की हवा
अब रोहित शर्मा के शिवाजी पार्क में अभ्यास करने का वीडियो सामने आया तो फैंस इसे रिटायरमेंट से भी जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि रोहित के साथ उनकी फैमिली के कुछ लोग भी शिवाजी पार्क में मौजूद थे. रोहित ने इसी पार्क से क्रिकेट के सफर की शरूआत की थी और जब अभ्यास करने आए तो अब फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि वो शायद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दे.
रोहित का क्या है प्लान ?
रोहित शर्मा की बात करें तो वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे. रोहित शर्मा को अगर वनडे टीम इंडिया में बने रहना है तो अब उनको बीसीसीआई के नियमानुसार मुंबई के लिए आगामी विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी. जिसके चलते रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इस साल घरेलू क्रिकेट में भी फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा भारत के लिए 273 वनडे मैचों में 11168 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
आर अश्विन खेलेंगे BBL 2025-26 का पूरा सीजन, फ्रेंचाइज ने लगाई मुहर
ADVERTISEMENT