रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अश्विन ने कसा तंज, कहा - 'अब छोड़ दो'

Rohit Sharma and Virat Kohli : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों मे हार मिली तो अश्विन ने रोहित और कोहली पर निशान साधा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli

विराट कोहली और अश्विन का पोस्ट

Story Highlights:

रोहित-विराट पर अश्विन ने कसा तंज

दो वनडे मे एक भी रन नहीं बना सके कोहली

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बावजूद टीम इंडिया को लगातार दो वनडे हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली दोनों मैचों मे खाता तक नहीं खोल सके. जबकि पहले वनडे में आठ रन बनाने वाले रोहित ने जरूर दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेली. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने इन दोनों खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया और लिखा कि अब छोड़ दो बस.

अश्विन ने रोहित-विराट पर क्या कहा ?

विराट कोहली जब अपने फेवरेट एडिलेड के मैदान में एक भी रन बनाए बिना आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो उन्होंने अपने ग्लव्स फैंस की तरफ दिखाने जैसा इशारा किया. इसको लेकर सभी कयास लगाने लगे कि अब कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. जबकि रोहित ने 73 रन बनाए तब भी फैंस अब इन दोनों के रिटायरमेंट की मांग करने लगे हैं. इस बीच अश्विन ने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें टिक के निशान में तिरंगा बना था और उसके नीचे लिखा कि जस्ट लीव इट(यानि बस अब इसे छोड़ दो). अश्विन के इसी पोस्ट को रोहित और विराट से जोड़कर देखा जा रहा है.

रोहित ने कितने रन बनाए ?

रोहित शर्मा ने भारत के लिये दो वनडे मैचों में 81 रन बनाए. जिसमें एडिलेड के मैदान में उन्होंने नेचर के विपरीत 97 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 73 रन की पारी खेली. जबकि कोहली दोनों मैच में एक भी रन नहीं बना सके तो टीम इंडिया को शुभमन गिल की कप्तानी में पहली ही वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. अब फैंस इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की मांग करने लगे हैं. जिससे 2027 वर्ल्ड कप तक इनकी जगह दो युवा खिलाड़ी फिट हो सके.

विराट और रोहित का क्या है टारगेट ?

36 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा की बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद दोनों को अपनी फॉर्म साबित करनी होगी. रोहित और कोहली को अगर वर्ल्ड कप की स्कीम ऑफ थिंग्स में बने रहना है तो आगामी दो सालों तक वनडे में और अधिक रन बरसाने होंगे. अन्यथा सेलेक्टर्स दोनों से आगे भी बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'कोहली आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा ने...', हिटमैन के सपोर्ट में उतरे मोहम्मद कैफ, कहा - 'वो कहीं नहीं जा रहा'

IND vs AUS: रोहित शर्मा सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने, एडिलेड में फिफ्टी ठोक रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share