ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुभमन गिल ने चौथे टी20 मैच में 117.94 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में 46 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव मैदान में आए और 10 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाकर चलते बने. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि टी20 क्रिकेट में 125 के आस-पास के बनाए गए स्ट्राइक रेट से काफी बेहतर है कि 10 गेंद में 20 रन बनाओ.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद अश्विन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा,
सूर्यकुमार ने 10 गेंद में 20 रन की बहुत ही कीमती पारी खेली थी. मुझे हमेशा से लगता आया है कि टी20 क्रिकेट में 200 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में बनाए गए 20 रन ज्यादा कीमती होते हैं. गिल ने टॉप ऑर्डर में साजेदारी निभाई तो सूर्यकुमार ने आकर तूफ़ानी तेवर दिखाया. टी20 में 10 गेंद में 20 रन 125, 120 या 130 से कम के स्ट्राइक रेट से कहीं ज़्यादा कीमती है. जब तक कि आप किसी लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे हों.
11 टी20 से फिफ्टी नहीं जड़ सके गिल
अश्विन के इसी बयान से माना जा रहा है कि क्या उन्होंने इशारों-इशारों में गिल पर निशाना साधा है. गिल ने जबसे टी20 टीम इंडिया में वापसी की है वो रंग में नजर नहीं आए हैं. भारत के लिए एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले गिल अभी तक 11 मैचों में 230 रन बना चुके हैं. जबकि 47 रन की पारी उनकी बेस्ट रही है.
ऑस्ट्रेलिया में किसके नाम सबसे अधिक रन ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे अधिक 140 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. जबकि इसके बाद चार मैच में 103 रन बनाने वाले गिल का नाम शामिल है. अब टीम इंडिया अंतिम टी20 मैच आठ नवंबर को खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा भारतीय गेंदबाज, कहा - जो लोग उसे टी20 से बाहर...
ADVERTISEMENT










