भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच में शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. गिल के अलावा बाकी कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका तो वरुण आरोन उनके सपोर्ट में उतरे और गिल को टी20 टीम इंडिया से बाहर करने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया. आरोन का मानना है कि जिस दिन कंडीशन कठिन होती है तो उस समय गिल खड़े होकर अपना काम करते हैं.
जब कंडीशन बैटिंग के अनुकूल नहीं होती है. उस समय आप गिल पर दांव लगा सकते हैं. वह अपनी तकनीक, संयम, और खेल के प्रति जागरूकता के चलते रन बना सकते हैं. उनको पता है कि कौन सा विकेट कैसे काम कर रहा है, इस पर क्या स्ट्रोक प्ले होना चाहिए. वह उसके अनुसार ही खेलते हैं. यही कारण है कि आपको गिल जैसे प्लेयर की टी20 सेट अप में जरूरत है. लोग टी20 टीम में शुभमन गिल के होने पर सवाल उठाते हैं तो ये चीज समझ में नहीं आती है. उनको पता होना चाहिए, जिस पिच पर कोई नहीं चलेगा तो गिल रन बनाएंगे.
शुभमन गिल इस साल कितने रन बना चुके हैं ?
शुभमन गिल की बात करें तो एशिया कप मे उनका बल्ला खामोश रहा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में अभी तक चार टी20 मैचों में वह 34 की औसत से 103 रन बना चुके हैं. जिसके चलते वह अपने जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (140 रन) के बाद सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं. गिल अभी तक इस साल 11 टी20 खेल चुके हैं और उनके बल्ले से सबसे अधिक 47 रन की पारी आई और 230 रन बना चुके हैं.
शुभमन गिल भारत के लिए कितने टी20 खेल चुके हैं?
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल अभी तक भारत के लिए 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 808 रन बना चुके हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 वाली टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :-

