हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे गंभीर तो कोच को मिला BCCI का साथ, राजीव शुक्ला बोले - गौतम सही हैं और...

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरने वाले गौतम गंभीर को मिला बीसीसीआई का साथ, राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rajeev Shukla and Harshit Rana

राजीव शुक्ला और हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे गंभीर

हर्षित राणा को बीसीसीआई ने भी किया बैक

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम इंडिया मे जगह मिली तो इसके बाद उनको तीनों फॉर्मेट का परमानेंट मेंबर बताकर फैंस सहित पूर्व खिलाड़ी कृष्णमचारी श्रीकांत ने भी मजे लिये. इस पर गंभीर का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने कहा कि कुछ लोग यूट्यूब चैनल की दुकान चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी के पीछे पड़े हुए हैं. गंभीर के इसी बयान अब उनको बीसीसीआई का भी साथ मिला और बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि गौतम बिल्कुल सही है. 

राजीव शुक्ला ने क्या कहा ?

दरअसल, कृष्णमचारी श्रीकांत ने हर्षित राणा को टीम इंडिया का परमानेंट मेंबर बोल दिया था. जबकि कई फैंस हर्षित राणा के तीनों फॉर्मेट खेलने से खुश नहीं हैं. इस पर गंभीर ने जब करारा जवाब दिया तो बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा,

गौतम सही कह रहे हैं. अगर किसी को खिलाड़ियों से कोई शिकायत है, तो उसे ज़िम्मेदारी से पेश आना चाहिए. गैर-ज़िम्मेदाराना कमेंट से खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है. खिलाड़ियों का चयन करना टीम का काम है, और उनके बारे में कुछ भी कहने से पहले, लोगों को यह सोचना चाहिए कि उनके शब्दों में कितनी गंभीरता है.

हर्षित राणा और गंभीर का कनेक्शन

केकेआर के लिए गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद से हर्षित राणा टीम इंडिया में बने हुए हैं. इतना ही नहीं गंभीर के वह फेवरेट तेज गेंदबाजों में से एक भी हैं. हर्षित गंभीर के ही घरेलू शहर दिल्ली से आते हैं, इसलिए वह उनके इतने करीब भी हैं.

हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट में कर चुके हैं डेब्यू

हर्षित राणा की बात करें तो साल 2024 में वह पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए और तबसे लेकर अभी तक तीनों फॉर्मेट में वह डेब्यू कर चुके हैं. हर्षित के नाम दो टेस्ट मैचों मे चार विकेट, पांच वनडे मैचों में उनके नाम 10 विकेट ओर तीन टी20 मैचों मे उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं. अब हर्षित राणा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गेंद के साथ बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन करते हैं तो वह अपने चयन को सही साबित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

यशस्वी का डबल सेंचुरी पर दावा, क्या कोटला में तोड़ेंगे सहवाग का रिकॉर्ड? वेस्टइंडीज़ पस्त

शमी ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को लताड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share