टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरभजन सिंह ने कहा कि जब फॉर्म और फिटनेस की बात आती है तो विराट कोहली उसमें गुरू हैं. कोई भी उनकी फिटनेस पर सवाल नहीं उठा सकता. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.
ADVERTISEMENT
भारत को बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले स्टार बल्लेबाज बीमार
लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे विराट
विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. ऐसे में हरभजन ने कहा कि, हम उनकी फिटनेस पर बिल्कुल भी शक नहीं कर सकते. विराट ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लिया था.
विराट- रोहित की वापसी
बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस टीम में वापसी हुई है. लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज यही है कि शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया है. उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएंगे.
कोहली पर शक नहीं कर सकते
स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि , कोहली का स्टैंटडर्ड फिटनेस में गोल्ड की तरह है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी उनका डंका है. हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, विराट कोहली की फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए. वो इसमें गुरू हैं. जो वो करते हैं वो पूरी दुनिया फॉलो करती है.
मैं उन्हें इस फॉर्मेट में लंबा खेलते हुए देखना चाहता हूं
हरभजन सिंह ने कहा कि, विराट कोहली फिट हैं और उनके आसपास के जितने खिलाड़ी हैं, उन सबमें वो सबसे ज्यादा फिट हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबसे फिट खिलाड़ी हैं. ऐसे में विराट को वापस एक्शन में देखने के लिए सभी बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. मैं बस ये चाहता हूं कि वो इस फॉर्मेट में लंबा खेले.
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस साल टेस्ट से रिटायर हो गए थे. रोहित 7 मई और कोहली 12 मई को रिटायर हुए. वहीं दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब दोनों के पास सिर्फ एक फॉर्मेट है जो वनडे है.
टीम इंडिया में सिर्फ एक ही खिलाड़ी परमानेंट, गंभीर के चहेते पर भड़क पूर्व खिलाड़ी
ADVERTISEMENT