शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने को तैयार है. गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के मैदान में खेलेगी. इसके ठीक बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर मोहम्मद कैफ ने सेलेक्टर्स पर बड़ा सवाल दागा और कहा कि रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया मे फेल हुए तो क्या आप उनके प्रदर्शन को जज करेंगे.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा को लेकर कैफ ने क्या कहा ?
दरअसल, जबसे रोहित शर्मा से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी छीन कर शुभमन गिल को दी गई है. उसके बाद से इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित शर्मा वनडे से या तो संन्यास ले सकते हैं या फिर उनके प्रदर्शन को आगे के लिए जज किया जाएगा. इस पर कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली के प्रदर्शन का आंकलन किया जाएगा. लेकिन ऐसे ही चीज रोहित शर्मा के साथ भी हो सकती है. रोहित अब कप्तान नहीं है और जिस तरह से वो बीते कुछ सालों से बैटिंग कर रहे हैं तो अक्सर 20 या 30 बनाते हैं ओर बड़े मैच में वो बड़ा स्कोर करते हैं. इसी तरह से उनका करियर अभी तक रहा है. वो लगातार कंसिस्टेंसी से कभी रन नहीं बनाते.
रोहित और कोहली में क्या है अंतर ?
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अंतर को समझाते हुए कैफ ने आगे कहा,
रोहित और कोहली में यही अंतर है कि कोहली हमेशा से कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाते हैं. वहीं रोहित मैच विनिंग पारियां खेलते हैं. अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में असफल रहे तो क्या होगा? लोग कहेंगे कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन अगर आप उनके करियर को देखें, तो वह अक्सर दो-तीन पारियों में असफल होते हैं और फिर दमदार वापसी करते हैं. यही उनका गेम है, चैंपियंस ट्रॉफी मे शुरू मे 30 या 40 बनाए और फिर फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने के बाद आगामी वनडे सीरीज को लेकर दिया विस्फोटक बयान
ADVERTISEMENT