दुनिया में बढ़ते टी20 क्रिकेट के रोमांच के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे स्टार खिलाड़ियों को एक बड़ा ऑफर मिला. कमिंस और हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने के लिए टी20 फ्रेंचाइज ने एक दो नहीं बल्कि 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) अलग-अलग दोनों को देने का ऑफर दिया. मगर इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑफर को ठुकरा दिया.
कमिंस और हेड को आईपीएल से कितना मिल रहा है ?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बीते सीजन रिटेन करते हुए 18 करोड़ की रकम दी थी. जबकि सलामी बल्लेबाज हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये दिए थे.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साल मे कितना कमाते हैं ?
ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ियों की कमाई पर नजर डालें तो एक खिलाड़ी सालाना 1.3 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि करीब आठ करोड़ की कमाई नेशनल टीम से करता है. जबकि कमिंस बतौर कप्तान होने के नाते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल मे तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं, जो कि 10 मिलियन डॉलर की अपेक्षा काफी कम है.
ऑस्ट्रेलिया मे क्रिकेटर्स की सैलरी काफी कम ?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पूरी दुनिया में फेमस हैं लेकिन उनकी सिलरी उस हिसाब से उनके ही देश मे बाकी फेमस एथलीट के हिसाब से काफी कम है. उनके एनबीए खिलाड़ी जोश गिडे (38 मिलियन डॉलर) और डायसन डेनियल (12 मिलियन डॉलर), एनएफएल चैंपियन जॉर्डन मैलाटा (34 मिलियन डॉलर) और एफ1 स्टार ऑस्कर पियास्ट्री (40 मिलियन डॉलर) तगड़ी कमाई करते हैं.