IND vs AUS: पर्थ वनडे में नहीं होगा एक्स्ट्रा टाइम, इतने बजे तक खत्म करना होगा मैच, ओवर्स में कटौती शुरू

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे में बारिश को लेकर पहले से ही आशंका जताई गई थी. ऐसा ही हुआ और भारतीय पारी के 15 ओवर से पहले दो बार मैच को रोकना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल भारत के वनडे कप्तान भी हैं.

Story Highlights:

भारत की पारी में पहले 9वें और फिर 12वें ओवर में बारिश के चलते खलल पड़ा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के लिए एक्स्ट्रा टाइम नहीं है.

भारत की पर्थ वनडे में खराब शुरुआत रही.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में बारिश के चलते खलल पड़ा. भारतीय टीम की बैटिंग शुरू होने के पहले नौवें ओवर के दौरान बारिश आई. इसके चलते 10 मिनट तक खेल रुका रहा. फिर 12वें ओवर के दौरान दोबारा बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा. इसके बाद एक घंटे तक मुकाबला शुरू नहीं हो सका. इसके चलते पहले वनडे में पूरे 50-50 ओवर का खेल नहीं हो सकेगा. पहली बार बारिश आने के बाद ही मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया. अब पर्थ वनडे और छोटा हो सकता है.

Virat Kohli Interview: विराट कोहली ने संन्यास और लंदन में रहने पर दिया जवाब

जानकारी के अनुसार पर्थ वनडे में अतिरिक्त समय नहीं है. इसके समाप्त होने का समय ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार 6.20 बजे है. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे तक मैच जा सकता है. ऐसे में बारिश आने के बाद भी इसी समय तक मैच खत्म करना होगा. जीत-हार के नतीजे के लिए दोनों टीम को कम से कम 20-20 ओवर खेलने होंगे. भारतीय पारी में 11.5 ओवर का खेल हो चुका है. इसका मतलब है कि उसमें कम से कम 8.1 ओवर फेंके जाएंगे. 

भारत का टॉप ऑर्डर पर्थ वनडे में बिखरा

 

पर्थ वनडे में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और बॉलिंग करना चुना. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का यह फैसला सही साबित हुआ. रोहित शर्मा (8), विराट कोहली (0) और शुभमन गिल (10) सस्ते में आउट हो गए. भारत ने अपना टॉप ऑर्डर 25 रन में गंवा दिया. रोहित को जॉश हेजलवुड ने आउट किया तो कोहली का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. भारतीय कप्तान को नाथन एलिस ने वापस भेजा. अब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पर भारतीय पारी को संवारने का जिम्मा है.

भारत पहली बार पर्थ स्टेडियम में खेल रहा वनडे मैच

 

भारतीय टीम पहली बार पर्थ में वनडे मैच खेल रही है. अभी तक ऑप्टस स्टेडियम में तीन ही वनडे खेले गए हैं और तीनों में ही ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है. वर्तमान मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कराया है तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैट रेनशॉ और मिच ऑवन पहली बार वनडे खेलते हुए नज़र आए.

IND vs AUS: रोहित-कोहली पर्थ वनडे में फ्लॉप, विराट का तो खाता तक नहीं खुला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share