IND vs AUS, 1st T20I: ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत को मिली पहले बैटिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्याकुमार यादव और मिचेल मार्श

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच

भारत पहले बैटिंग ही करना चाहता था.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे के बाद अब टी20 सीरीज खेली जा रहा है. दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में कैनबरा में आमने सामने है. टॉस ऑस्‍ट्रेलिया के पक्ष में रहा और कप्‍तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. 

भारत को तगड़ा झटका, चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर इतने मैचों से बाहर

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

पहले बैटिंग ही चाहते थे सूर्या

सूर्या ने टॉस के वक्‍त कहा कि वह वो भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे, क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, विकेट थोड़ा धीमा होता गया.उन्हें पता है कि क्या करना है,और अपनी भूमिकाएं भी अच्छी तरह से जानते हैं. उन्‍होंने बताया कि रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी नहीं खेल पा रहे हैं.

बेसब्री से इंतजार

मिचेल मार्श ने गेंदबाजी चुनने के अपने फैसले को कहा कि यह एक अच्छी सतह है. मुझे लगता है कि जब भी हम कैनबरा आते हैं, यह हमेशा एक शानदार सतह, सुंदर मैदान होता है और यहां शानदार भीड़ होगी, इसलिए मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.  

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के मुकाबले 20 मैच जीते. जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने 11 जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए एक मैच का परिणाम नहीं निकला. भारत की नजर अब टी20 सीरीज में जीत हासिल करने पर है और वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share