IND vs AUS: अभिषेक शर्मा फ्लॉप, एक भी छक्का नहीं लगा पाया विस्फोटक बैटर, जानें कैसे कंगारुओं ने बुना जाल

अभिषेक शर्मा पहले टी20 में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक ने 4 चौके लगाए लेकिन वो एक भी छक्का नहीं लगा पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट्स खेलते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा पहले मैच में फ्लॉप रहे

अभिषेक को कंगारू गेंदबाजों ने अपनी जाल में फंसा लिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मैदान पर पहले टी20 मैच की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में क्रीज पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग के लिए आए. दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. अभिषेक शर्मा पहली गेंद से ही अटैक करने की सोच रहे थे लेकिन वो बार बार मात खा रहे थे. अंत में हेजलवुड के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. 

पहले टी20 से भारतीय पेसर के बाहर होने पर फैंस हुए आग बबूला

अभिषेक नहीं लगा पाए एक भी छक्का

इसके बाद अभिषेक शर्मा ने बार्टलेट के ओवर में दो चौके लगाए. फिर अगले ओवर में हेजलवुड की गेंद पर चौका ठोका.  इसके बाद मीडियम पेसर नाथन एलिस गेंदबाजी में आए और उन्होंने अभिषेक शर्मा को अपनी जाल में फंसा लिया. एलिस ने गेंद डाली और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अभिषेक ने टिम डेविड के हाथों में कैच दे डाला. वो गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए जिससे सर्किल भी पार नहीं हो पाई. अभिषेक ने 14 गेंदों पर 19 रन ठोके जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए.

एशिया कप में किया था बल्ले से धमाका

बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में कुल 314 रन ठोके थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. ऐसे में पहले मैच में फ्लॉप होने वाले अभिषेक के पास 4 और मैच हैं और ये बैटर खूब सारे रन बटोर सकता है.

अभिषेक का टी20 करियर

अभिषेक शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो इस बैटर ने 23 पारी में 36.91 की औसत के साथ कुल 849 रन ठोके हैं. इसमें उन्होंने दो शतक और 5 फिफ्टी लगाई है. वहीं वो वर्तमान में दुनिया के नंबर 1 टी20 बैटर भी हैं. अभिषेक के नाम 926 रेटिंग पाइंट्स हैं. 

अभिषेक शर्मा की बैटिंक का जादू एशिया कप 2025 में देखने को मिला था जब इस बैटर ने 7 पारी में 44.85 की औसत के साथ कुल 314 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा थी. अभिषेक ने तीन फिफ्टी अपने नाम की थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share