भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में बारिश का दखल देखने को मिल सकता है. मुकाबले से पहले पर्थ में आसमान में बादल छाए हुए हैं. सुबह के समय में वहां पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ स्टेडियम में होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान भी बरसात की संभावना जताई गई है. ऐसे में आशंका है कि मैच शुरू होने में देरी हो या फिर मैच के दौरान रुकावट आए.
ADVERTISEMENT
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की कप्तान का लगातार 2 मैच धुलने पर टूटा सब्र, निकला गुस्सा
पर्थ में 19 अक्टूबर की सुबह में रुक-रुककर बारिश हो चुकी है. बताया जाता है कि इस दौरान केवल बूंदाबांदी ही देखने को मिली. जानकारी के अनुसार मैच शुरू होने से पहले या इसके ठीक बाद बारिश का खलल दिख सकता है. एक्यूवेदर का अनुमान है कि ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब बारिश की संभावना 70 फीसदी है. इसके बाद जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो यह संभावना 35 फीसदी रह जाएगी.
वैसे अच्छी बात रही कि टॉस के समय और इसके बाद बारिश नहीं आई. पहले अनुमान था कि टॉस के समय बारिश आएगी और इससे मैच शुरू होने में समय लग सकता है. जिस समय शुभमन गिल और मिचेल मार्श टॉस के लिए पहुंचे तब बढ़िया धूप खिली हुई थी और तेज हवाएं चल रही थी. बादल पूरी तरह से छंट चुके थे.
पर्थ में टीम इंडिया के लिए फुल सपोर्ट
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में स्टेडियम भरा रहने का अनुमान है. पर्थ स्टेडियम की क्षमता 45 हजार दर्शकों की है और बताया जाता है कि इसके आसपास लोग आ सकते हैं. पर्थ वनडे के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग सात महीने बाद खेलते हुए दिखाई देंगे. इन दोनों को लेकर भारतीय दर्शकों में काफी उत्सुकता है. वनडे के दौरान भारतीय दर्शकों की संख्या ज्यादा रह सकती है.
रोहित और कोहली दोनों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है. इसके बाद 2027 के बाद ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खेलना होगा. ऐसे में लगता नहीं कि तब तक दोनों खेलना जारी रखेंगे. इससे पहले कोहली-रोहित ने 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन वहां दोनों रनों के लिए जूझते दिखे थे.
IND vs AUS: भारत के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराएगा ऑस्ट्रेलिया
ADVERTISEMENT