भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने गुरुवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया, जो उनके करियर के सबसे धीमी अर्धशतक में से एक है. पारी के दौरान उनकी श्रेयस अय्यर के साथ बहस भी हो गई. पारी की शुरुआत में रन आउट से बचने के लिए कप्तान शुभमन गिल के वापस भेजे जाने के बाद रोहित अय्यर के सिंगल ना लेने पर नाराज हो गए, जबकि दोनों भारत को संकट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
IND vs AUS: हेजलवुड आगे टीम इंडिया नतमस्तक, डाला 14 साल का सबसे कंजूसी भरा स्पैल
क्या है पूरा मामला?
बात 14वें ओवर की है. जॉश हेजलवुड की गेंद रोहित के पैड पर लगी और गेंद ऑफ-साइड की ओर डिफ्लेक्ट हो गई, जिस पर सिंगल लेने का मौका था. 38 साल के रोहित रन लेना चाहते थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अय्यर ने उन्हें कोई कॉल नहीं किया, जिससे उन्हें वहीं रुकना पड़ा. जिस पर रोहित भड़क गए और स्टंप माइक पर अय्यर के साथ उनकी बहस रिकॉर्ड हो गई.रोहित ने अय्यर से सिंगल ना लेने के बारे में सवाल पूछा.
अय्यर ने यह कहते हुए विरोध किया कि रन शुरू करना उनकी जिम्मेदारी नहीं थी. दोनों बल्लेबाजों के बीच इस बात को लेकर थोड़ी बहस भी हो गई.
श्रेयस अय्यर: अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोलना फ़िर (बाद में मुझे दोष मत देना).
रोहित शर्मा: अरे, तेरे को कॉल देना पड़ेगा.
रोहित शर्मा: वो सातवां ओवर डाल रहा है यार.
श्रेयस अय्यर: मुझे उसका एंगल पता नहीं है. कॉल करो ना.
रोहित शर्मा: मैं नहीं दे सकता हूं तुम कॉल नहीं कर सकते.
श्रेयस अय्यर: सामने है आपके.
रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए?
हालांकि रोहित और अय्यर के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई.जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्य दिया.रोहित ने अपनी धीमी शुरुआत की भरपाई अपने 59वें अर्धशतक से की. हालांकि उन्हें लगा था कि वे एक बड़ा स्कोर बना लेंगे, लेकिन रोहित 73 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए और फिर अय्यर 61 रन बनाकर लेग स्पिनर एडम ज़म्पा की गेंद पर आउट हो गए.
ADVERTISEMENT