IND vs AUS: भारत ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस, 2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना हुई सच!

IND vs AUS: भारतीय टीम नवंबर 2023 के बाद टॉस नहीं जीती. उसने लगातार 18वीं बार टॉस गंवा दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने सिडनी वनडे में टॉस गंवाया.

लगातार 18वीं बार भारत टॉस हारा.

भारत के नाम सबसे ज्‍यादा टॉस हारने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. शनिवार को भारत के नाम दर्ज यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बढ़ गया. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में शुभमन गिल ने टॉस गंवा दिया. भारतीय पुरुष वनडे टीम का लगातार 18वां टॉस गंवा दिया. हमेशा टॉस पक्ष में जाने की संभावना 50-50 फीसदी होती है, लेकिन 18 टॉस हारने की संभावना 1/262144 या लगभग 0.00038147 प्रतिशत होती है. गिल के भारत कप्‍तान बनने से पहले रोहित शर्मा ने लगातार 15 बार टॉस हारे थे. उनका यह सिलसिला 2025 में यूएई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक जारी रहा. 

पहले रणजी ट्रॉफी, फिर भारत ए, गंभीर का चहेता एक दिन के ब्रेक में खेलेगा दो मैच

भारत ने कब से नहीं जीता टॉस?


19 नवंबर 2023 के बाद से भारत अभी तक टॉस नहीं जीता. लगातार सबसे ज्‍यादा टॉस हारने के मामले में दूसरे नंबर पर नेदरलैंड्स हैं, जिसमें 18 मार्च 2011 से 27 अगस्‍त 2013 तक लगातार 11 टॉस गंवाए.  इसके बावजूद भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए एक प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाए रखा है और टॉस हारने वाले 17 वनडे मैचों में से 10 में जीत हासिल की है. 

भारत ने सिडनी वनडे में कितने बदलाव किए?

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे की बात करें तो भारत ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. दोनों को अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह मौका मिला है. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच गंवा चुकी शुभमन गिल की भारतीय टीम की नजर क्‍लीन स्‍वीप होने से बचने की है.

नीतीश कुमार रेेड्डी सिडनी वनडे क्‍यों नहीं खेल रहे?

नीतीश रेड्डी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्‍हें एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी और वह सीरीज़ के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएं. बीसीसीआई उनकी रोज़ाना निगरानी कर रहा है.  


भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share