IND vs AUS : सुंदर और अक्षर की फिरकी से जीती टीम इंडिया, 168 रन के चेज में ऑस्ट्रेलिया ने घर में किया सरेंडर

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 168 रन के चेज में ही घुटने टेक दिए और भारत के लिए स्पिनर्स ने बाजी पलट दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Axar Patel of India celebrates

चौथे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs AUS, 4th T20I : टीम इंडिया ने जीत चौथा टी20 मुकाबला

IND vs AUS, 4th T20I : भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने झटके तीन विकेट

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन तिकड़ी (सुंदर, अक्षर और वरुण) के आगे घुटने टेक दिये. भारत के लिए बल्लेबाज एक बार फिर नहीं चले. जिससे उसने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 168 रन का ही लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करने लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान मे आए तो वरुण चक्रवर्ती (1 विकेट), अक्षर पटेल (2 विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (3 विकेट) की स्पिन तिकड़ी ने मिलकर कंगारुओं को जीत से दूर कर दिया. 168 के चेज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 रन ही बना सकी और उसे 48 रन से हार मिली. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. अब अंतिम टी20 आठ नवंबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए कितने रन बनाए ?

क्वींसलैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 28 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. शुभमन गिल ने 39 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 46 रन बनाए. इन दोनों के अलावा बाद में बाकी कोई बैटर कुछ खास नहीं कर सका. शिवम दुबे 22 रन और सूर्यकुमार यादव 20 रन ही बना सके. जबकि अक्षर पटेल ने अंत में 21 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 3-3 विकेट नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने झटके.

98 पर सिमट गई थी आधी ऑस्ट्रेलिया की टीम

168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल मार्श 37 रन की ही शुरुआत दिला सके. तभी शॉर्ट 19 गेंद में 25 रन बनाकर चलते बने. जबकि फिर जोश इंग्लिस (12), मिचेल मार्श (30), टिम डेविड (14) और जोश फिलिप (10) कुछ खास नहीं कर सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 98 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. तभी दो महीने बाद वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने.

कितने रन से जीती टीम इंडिया ?

103 पर छह विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे संभल नहीं सकी. जिससे उनकी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और उसे 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए तीन विकेट वाशिंगटन सुंदर ने तो दो-दो विकेट अक्षर पटेल, शिवम दुबे ने जबकि एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, बुमराह और वरुण के नाम रहा.

ये भी पढ़ें :- 

महिला टीम इंडिया के हर सदस्य को टाटा मोटर्स गिफ्ट करेगी ये स्पेशल SUV

T20 WC 2026 का किस मैदान में होगा फाइनल मुकाबला? इस स्टेडियम का नाम आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share