जॉश हेजलवुड की कमाल की बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. मेलबर्न में खेले गए मैच में भारतीय बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 18.4 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. यह तो भला हो अभिषेक शर्मा का जिन्होंने 68 रन की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन शिकार किए. उन्होंने 15 डॉट बॉल डाली. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श के 46 रनों की पारी के दम पर 13.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हालांकि आखिर में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लड़खड़ाई लेकिन भारत के छोटे स्कोर से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.
ADVERTISEMENT
भारत की तरफ से केवल अभिषेक और हर्षित राणा (35) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इन दोनों के बाद सात रन के साथ अक्षर पटेल सर्वोच्च स्कोरर रहे जो भारतीय टीम की बैटिंग की बदहाली को दिखाता है. चार भारतीय बल्लेबाजों के खाते नहीं खुले. अभिषेक ने इस बीच जबरदस्त बैटिंग की. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में छठी फिफ्टी ठोकी और 37 गेंद में आठ चौकों व दो छक्कों से 68 रन की पारी खेली.
भारत-पाक की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, शेड्यूल जारी
मार्श-हेड की तूफानी बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले दो ओवर में रन जुटाने में दिक्कत हुई. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड (28) और मार्श ने हाथ खोले. दोनों ने कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए पांचवें ओवर में टीम को 50 के पार पहुंचा दिया. खतरनाक अंदाज में खेल रहे हेड तीन चौके व एक छक्के से सजी पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ाते हुए बाउंड्री पर तिलक वर्मा के हाथों लपके गए. मार्श ने पावरप्ले के बाद भारतीय स्पिनर्स के आने पर गियर बदला. उन्होंने आठवें ओवर में कुलदीप यादव को निशाने पर लिया और दो चौके व दो छक्के लगाकर कुल 20 रन बटोरे. लेकिन आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे. उन्होंने 46 रन की पारी खेली.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. टिम डेविड (1), मैथ्यू शॉर्ट (0) सस्ते में निपट गए. हालांकि जॉश इंग्लिस (20) और मिचेल ऑवन (14) की छोटी लेकिन उपयोगी पारियों से टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 26 रन, चक्रवर्ती ने 23 और कुलदीप यादव ने 45 रन देकर दो-दो शिकार किए.
भारत फिर हारा टॉस, हेजलवुड के आगे बैटिंग का सरेंडर
टॉस के मामले में भारतीय कप्तान एक बार फिर से अनलकी रही. ऐसे में टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का मौका मिला. जॉश हेजलवुड ने पहली गेंद से बता दिया कि भारत के लिए मुश्किल होने वाली है. शुभमन गिल डीआरएस के चलते एलबीडब्ल्यू से बचे. लेकिन तीसरे ओवर में हेजलवुड ने उन्हें फंसा ही लिया. भारतीय टीम के उपकप्तान 10 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन तीसरे नंबर पर भेजे गए लेकिन दो रन बना पाए और नाथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बना सके. उन्हें हेजलवुड ने विकेट के पीछे इंग्लिस के हाथों कैच कराया. दो गेंद बाद तिलक वर्मा बिना खाता खोले हेजलवुड के तीसरे शिकार बने. अक्षर पटेल सात रन बनाकर रन आउट हो गए.
अभिषेक ने खूंटा गाड़ा, हर्षित ने दिया साथ
भारत के सभी बल्लेबाज जहां एक तरफ लगातार आउट हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ अभिषेक खूंटा गाड़े हुए थे. उन्होंने छह ओवर में भारतीय टीम को 40 रन पहुंचने में मदद की. इनमें से 25 रन उनके अकेले के थे. 49 पर पांच विकेट गंवाकर जब टीम इंडिया गहरे संकट में थी तब अभिषेक ने हर्षित राणा (35) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. हर्षित खुलकर रन तो नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने कुछ ओवर्स के लिए भारतीय विकेट पतन को रोक दिया. वे 16वें ओवर में जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद 3.2 ओवर बाद भारतीय पारी 125 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल ऑवन और मैथ्यू कुह्नेमन को छोड़कर बाकी चार गेंदबाजों को विकेट मिले.
IND vs SA: पंत 3 महीने बाद खेलने उतरे और सस्ते में निपटे, 20 गेंद में पारी खत्म
ADVERTISEMENT












