भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी है. टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है. भारतीय टीम इस मैच को जीत लाज बचाना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें व्हाइटवॉश पर हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज अब तक ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाए हैं. विराट कोहली दोनों ही मैचों में खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं. ऐसे में खुद को साबित करने का उनके पास आखिरी मौका है. वहीं रोहित शर्मा ने पिछले मैच में कमाल का खेल दिखाया था और 73 रन बनाए थे. लेकिन दोनों ही बैटर्स का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है रिकॉर्ड, चलिए जानते हैं सबकुछ.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, 'विराट कोहली को श्रेयस अय्यर बनना होगा'
सिडनी में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली को तीसरे वनडे में हर हाल में रन बनाने होंगे. कोहली के लिए पहले दोनों मैच बेहद खराब गए थे और वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. विराट कोहली पर फिलहाल सभी की नजरें हैं क्योंकि ये कहा जा रहा है कि इस सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर ही ये तय किया जाएगा कि वो साल 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए कितने फिट हैं. पहले और दूसरे वनडे में विराट पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन सिडनी का मैदान उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं है. विराट ने इस मैदान पर अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं जहां उन्होंने 24.3 की औसत और 83.0 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 146 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकली है. उनका बेस्ट स्कोर 89 का है.
रोहित शर्मा ने कितने रन बनाए हैं
वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो इस बैटर ने सिडनी के मैदान पर खूब रन बनाए हैं. रोहित भी पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे. लेकिन इस बैटर ने दूसरे वनडे में धमाकेदार वापसी की. रोहित ने 73 रन बनाए. ऐसे में सिडनी में उनके प्रदर्शन की बात करें तो इस बैटर ने साल 2008 से 2019 तक कुल 5 मैचों में 333 रन बनाए हैं. रोहित की औसत इस दौरान 66.60 की रही है. रोहित ने 2 शतक और 2 फिफ्टी लगाई हैं. रोहित का टॉप स्कोर यहां 133 का रहा है. सिडनी में रोहित टीम इंडिया के सबसे बेस्ट बैटर हैं.
ADVERTISEMENT









