IND vs AUS 1st T20I Highlights Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया. सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मिचेल मार्श ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18वीं बार टॉस जीता और 18वीं बार उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन बाद में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया उर मैच को रद्द कर दिया गया. अब बाकि चार मैचों में टीम इंडिया को तीन मैच जीतने होंगे तभी सीरीज जीत सकेगी. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (39 रन नाबाद )और शुभमन गिल (37 रन) नाबाद नाबाद लौटे. जबकि भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे.
ADVERTISEMENT
वहीं दूसरी तरफ भारत के स्टार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज के शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए, जिसमें भारत ने 20 मैच जीते और 11 मुकाबले गंवा दिए. एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
- 04:33 PM • 29 Oct 2025
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 हुआ रद्द
कैनबरा के मैदान में तेज बारिश के चलते मैच को फिर बाद में रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही अब बाकि चार मैचों में टीम इंडिया को तीन मैच जीतने होंगे तभी सीरीज जीत सकेगी. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (39 रन नाबाद )और शुभमन गिल (37 रन) नाबाद नाबाद लौटे. जबकि भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे.
- 03:43 PM • 29 Oct 2025
सूर्यकुमार यादव ने पूरे किये 150 छक्के
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
205 - रोहित शर्मा
187 - मुहम्मद वसीम
173 - मार्टिन गुप्टिल
172 - जोस बटलर
150* - सूर्यकुमार यादव - 03:30 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: बारिश के कारण फिर रुका खेल
बारिश के कारण दूसरी बार खेल को रोकना पड़ा. 9.4 ओवर के बाद बारिश फिर शुरू हो गई, जिस वजह से प्लेयर्स को मैदान से बाहर जाना पड़ा. खेल रोके जाने तक भारत ने एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं. सूर्या 39 रन और गिल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 03:20 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: गिल ने लगाया छक्का
सूर्यकुमार यादव को अब रोकना मुश्किल हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ गिल भी अटैक के मोड में आ गए हैं. कुहेमैन के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिल ने मिडविकेट के ऊपर से जोरदार छक्का लगाया.
- 03:15 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को जीवनदान
सूर्यकुमार यादव बाल-बाल बच गए. 8वें ओवर में तीसरी गेंद पर बार्टलेट ने उन्हें फंसा लिया था. उन्होंने बार्टलेट की गेंद पर हवा में ऊंचा शॉट खेला. जॉश फिलिप मिड-ऑन से पीछे और बाईं ओर दौड़े, मगर कैच नहीं लपक पाए. गेंद उनके हाथों से छूट गई. जिसके बाद सूर्या ने इस गेंद पर दो रन जोड़े.
- 02:59 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: खेल हुआ शुरू
खेल दुबारा शुरू हो गया है. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पारी को आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. स्ट्राइक पर कप्तान सूर्या हैं, मार्कस स्टोइनिक अपना पहला ओवर फेंके.
- 02:48 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: 18-18 ओवर का मैच
बारिश के कारण पहले टी20 मैच में ओवर्स की कटौती हुई है. अब 18-18 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा. पावरप्ले 5.2 ओवर का होगा. यानी भारत के पावरप्ले में दो गेंद और बची है.
- 02:41 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: कवर्स हटे
अच्छी खबर है. कैनबरा में बारिश रुक गई है. कवर्स हटा दिए गए हैं. कुछ देर में खेल फिर शुरू हो सकता है. पिच के पास अंपायर्स बात कर रहे हैं.
- 02:28 PM • 29 Oct 2025
बीसीसीआई का पोस्ट
- 02:18 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: बारिश के कारण मैच रुका
बारिश की वजह से कैनबरा में पहला मैच रुक गया है. हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं है, मगर मैच को रोकने जाने भर है. पांच ओवर में भारत ने एक विकेट पर 43 रन बना लिए हैं.
- 02:16 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा छक्का
अभिषेक के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं और उन्होंने चौथी ही गेंद पर हेजलवुड को छक्का जड़ दिया
- 02:10 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: अभिषेक शर्मा आउट
अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं. भारत को 35 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.नाथन एलिस के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने मिड ऑफ पर टिम डेविड को कैच थमा दिया. वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए.
- 02:02 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: अभिषेक की आक्रामक शुरुआत
अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर से आक्रामक शुरुआत की और जोश हेजलवुड के ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा. शॉर्ट बॉल को उन्होंने कवर्स की तरफ से खेला. गैप ढूंढ़ते हुए गेंद बाउंड्री के पार पहुंची और चौका जड़ दिया. हेज़लवुड ने पहले ओवर में 8 रन दिए.
- 01:57 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: बल्लेबाज को हो रही थी परेशानी
कुछ दर्शक साइट स्क्रीन के पास बैठे थे, जिससे बल्लेबाज को थोड़ी परेशानी हो रही थी. मैच को आगे बढ़ाने के लिए ग्राउंड स्टाफ़ ने तुरंत उन्हें वहां से हटने को कहा.
- 01:52 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: पहली गेंद के बाद मैच रुका
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत की पारी शुरू की. जॉश हेजलवुड ने मैच का पहला ओवर फेंका. पहली गेंद फेंके जाने के बाद मैच कुछ देर के लिए रुका. अभिषेक और गिल दोनों अंपायर्स से बात करते हुए नजर आए. साइटस्क्रीन क्षेत्र के आसपास कुछ समस्या थी.
- 01:40 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: 18 बार गेंदबाजी
मिचेल मार्श ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 18 बार टॉस जीता है और 18 बार उन्होंने गेंदबाजी चुनी.
- 01:39 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: पहले गेंदबाजी चुनने की वजह
ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के अपने फैसले पर कहा कि यह एक अच्छी सतह है. मुझे लगता है कि जब भी हम कैनबरा आते हैं, यह हमेशा एक शानदार सतह, सुंदर मैदान होता है.
- 01:32 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: टॉस गंवाने का मलाल नहीं
सूर्या का कहना है कि वो भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे, क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, विकेट थोड़ा धीमा होता गया.उन्हें पता है कि क्या करना है,और अपनी भूमिकाएं भी अच्छी तरह से जानते हैं.
- 01:26 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
- 01:24 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
- 01:24 PM • 29 Oct 2025
Head to Head
October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाOctober 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाOctober 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)March 04, 2025, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकटों से हरायाJanuary 03, 2025, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 2024/25ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकटों से हराया - 01:24 PM • 29 Oct 2025
Team Form (Last 5 Matches)
ऑस्ट्रेलिया
L
L
W
W
W
L
October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दL
October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाW
October 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाW
October 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)W
October 04, 2025, चैपल-हैडली टी20आई ट्रॉफी, 2025ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरायाभारत
L
W
L
L
W
L
October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दW
October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरायाL
October 23, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरायाL
October 19, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (डीएलएस मेथड)W
October 10, 2025, वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 2 टेस्ट मैचों की सीरीज, 2025भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया - 01:19 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी.
- 01:13 PM • 29 Oct 2025
IND vs AUS: कुछ देर में टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ देर में टॉस होने वाला है. दोपहर एक बजकर 15 मिनट टॉस का समय है. दोनों कप्तान टॉस के लिए आ रहे हैं.
- 12:34 PM • 29 Oct 2025
ऑस्ट्रेलिया के नाम रिकॉर्ड
जुलाई 2024 से, ऑस्ट्रेलिया के टॉप-7 बल्लेबाजों का 19 टी20I मैचों में सामूहिक रूप से 164.31 का स्ट्राइक रेट है. जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है और भारत के 27 मैचों में 154.80 के स्ट्राइक रेट से लगभग 10 रन ज़्यादा है.
- 11:27 AM • 29 Oct 2025
IND vs AUS LIVE: हेड की चेतावनी
India vs Australia Live Updates: सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी टीम कोई भी स्कोर खड़ा करने में सक्षम है. हेड ने साफ किया कि उनके पास भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान आक्रामक रवैये को छोड़ने का कोई कारण नहीं है.
- 11:24 AM • 29 Oct 2025
IND vs AUS Live weather Updates : कैनबरा का मौसम
India vs Australia Live Updates: सीरीज के पहले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.कैनबरा में सुबह हल्की बारिश हो सकती है. मैच के समय यानी की स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे बारिश की आशंका नहीं है. तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. नमी कम से कम 51 फीसदी रहेगी. हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगी.
- 11:20 AM • 29 Oct 2025
IND vs AUS LIVE Updates: कैनबरा में भारत का रिकॉर्ड
India vs Australia Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में एक ही बार टी20 मुकाबला खेला गया. जहां भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 11 रन से जीत हासिल की थी.यह मुकाबला चार दिसंबर 2020 को खेला गया था.
- 10:32 AM • 29 Oct 2025
India vs Australia Live Updates: हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs AUS LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें भारत ने 20 मैच जीते और 11 मुकाबले गंवा दिए. एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
- 10:09 AM • 29 Oct 2025
India vs Australia Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच
IND vs AUS, 1st T20I Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा.
- 10:07 AM • 29 Oct 2025
IND vs AUS, 1st T20I
नमस्कार, स्पोर्ट्स तक हिंदी के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
