भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 4 अक्टूबर (शनिवार) को ऐलान होगा. इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की वनडे स्क्वॉड चुनी जाएगी तो सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी20 टीम का सेलेक्शन होगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं. भारतीय स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है तो कुछ को चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रहना होगा.
ADVERTISEMENT
तिलक वर्मा फिर हीरो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उड़ाए 94 रन, टीम इंडिया के बने तारणहार
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन तय है. दोनों आखिरी बार सात महीने पहले भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे. ये दोनों अब केवल वनडे ही खेलते हैं. रोहित-कोहली की चाहत है कि वे साउथ अफ्रीका में 2027 में होने वाला वर्ल्ड कप खेले. इसी वजह से वह वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिल सकता है आराम
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. वे अभी वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इससे पहले एशिया कप में खेले थे. भारत को अगले महीने घर पर साउथ अफ्रीका से मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलना है. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा जा सकता है. यह सीरीज काफी बिजी रहने वाली है. इसके बीच में ब्रेक भी काफी कम है.
शुभमन गिल को रेस्ट, अभिषेक-जायसवाल का मौका
शुभमन गिल को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से आराम दिया जा सकता है. वे इंग्लैंड दौरे से लगातार खेल रहे हैं. वे टी20 में भारत के उपकप्तान हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के बीच में कम ब्रेक के चलते उन्हें आराम दिया जा सकता है. उन्हें नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 खेलने हैं. अगर उन्हें आराम दिया गया तो रोहित के साथ सलामी जोड़ी के लिए अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है.
ऋषभ पंत-हार्दिक पंड्या क्यों नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट की वजह से सेलेक्शन से दूर रहेंगे. पंत को इंग्लैंड दौरे पर पैर में चोट लगी थी. हार्दिक एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए. ऐसे में संजू सैमसन रिजर्व कीपर के तौर पर चुने जा सकते हैं. वे इस भूमिका के लिए ध्रुव जुरेल को पछाड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मुख्य कीपर हो सकते हैं. वहीं पंड्या की जगह भरने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी आ सकते हैं. शिवम दुबे भी एक विकल्प हैं जिन्होंने हाल ही में बॉलिंग से कमाल किया है.
IND vs AUS: रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं? जानिए कब आएगा फैसला
ADVERTISEMENT