'रोहित-कोहली को बूढ़ा कहना आसान', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के अश्विन, कहा - सेलेक्टर्स के फैसले से...

Rohit -Kohli : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सपोर्ट मे सामने आए अश्विन और उन्होंने सेलेक्टर्स क जमकर सुनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया मे खेलेंगे वनडे सीरीज

रोहित और कोहली को लेकर अश्विन ने सेलेक्टर्स को सुनाया

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. रोहित शर्मा को जबसे कप्तानी से हटाया गया तो सवाल खड़े हो रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में रहेंगे या नहीं. इस बीच रोहित और कोहली के सपोर्ट में उतरे लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उनको बूढ़ा कहना आसान है लेकिन सेलेक्टर्स के फैसले से साफ है कि वो अब इनसे आगे बढ़ना चाहते हैं.

रोहित और कोहली पर अश्विन ने क्या कहा ?

38 साल के हो चुके रोहित शर्मा और 36 साल के हो चुके विराट कोहली के लिए अब आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है. अश्विन ने लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए कहा,

एक तरफ टीम सेलेक्शन है और दूसरी तरफ रोहित शर्मा व विराट कोहली. ये दोनों खिलाड़ी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सलेक्टर्स के फैसले से साफ है कि अब दोनों से आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो खिलाड़ी बीते एक दशक से अधिक समय से देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं तो उनके साथ बदलाव का तरीका क्या है.

अश्विन ने आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा,

इन दोनों खिलाड़ियों को बूढ़ा कह देना काफी आसान है. लेकिन ऐसे खिलाड़ियों का अनुभव टीम के लिए सबसे अधिक मायने रखता है और सोने से भी कीमती होता है. आईपीएल मे जैसे ही कोई युवा खेलता है तो उसकी तुलना तुरंत इन जैसे खिलाड़ियों से होने लगती है. कोई लेकिन ये नहीं देखता कि दबाव के समय मैदान में खड़े रहना क्या होता है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ट्रांजिशन का एक प्लान होना चाहिए. जिससे वो खिलाड़ियों को बता सके कि दबाव से कैसे निपटना है और इंजरी से कैसे बचना है. इसको लेकर एक टेम्पलेट होना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का कब होगा आगाज ?

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में होंगे. जबकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वनडे के मैदान मे 19 अक्टूबर को उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर तो अंतिम मैच 25 को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

 

साई सुदर्शन को फ्लॉप होने के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? अब हुआ खुलासा

केएल राहुल के पास एमएस धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share