रोहित-विराट को लेकर सिडनी में हार के बाद मिचेल मार्श का बड़ा बयान, कहा - 10 साल से वो दोनों...

Rohit and Virat : सिडनी वनडे मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी पिछले 10 सालों से यही करते आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Virat Kohli (2L) shakes hands with Australia's captain Mitchell Marsh (L)

सिडनी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल की. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने सिडनी में उड़ाया शतक

रोहित शर्मा और विराट कोहली का गरजा बल्ला

सिडनी के मैदान में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साबित कर दिया कि वो दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक कहीं नहीं जाने वाले. रोहित शर्मा ने 121 रन की नाबाद पारी खेली तो विराट कोहली ने भी नाबाद 74 रन बनाए. जिसके चलते टीम इंडिया ने आसानी से 237 रन के चेज में नौ विकेट से जीत दर्ज की तो हार के बाद रोहित और विराट को लेकर मिचेल मार्श ने कहा कि पिछले 10 सालों से वो दोनों विरोधियों के साथ यही करते आ रहे हैं.

रोहित-कोहली को लेकर क्या बोले मार्श ?

सिडनी के मैदान में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा,

हमने रोहित-विराट को देखा है कि पिछले 10 सालों से वो लोग विरोधी टीमों के साथ यही करते आ रहे हैं. 195 पर तीन विकेट के बाद हम सही पोजीशन में थे लेकिन उसके बाद एक भी साझेदारी नहीं बनी तो हार मिली. हालांकि सीरीज जीतने पर मुझे अपनी टीम पर नाज है.

सिडनी में कैसे जीती टीम इंडिया ?

वहीं सिडनी वनडे की बात करें तो टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा ने चार विकेट झटके. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और वह 236 रन ही बना सकी. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 24 रन पर चलते बने तो फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नाबाद रहते हुए जीत दिला दी. रोहित शर्मा ने 125 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के से 121 रन बनाए तो कोहली ने 81 गेंद में सात चौके से 74 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाने के साथ नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली.

अब रोहित-कोहली कब खेलेंगे वनडे सीरीज?

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा और छह दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा और विराट कोहली कब और किसके खिलाफ खेलेंगे अगली वनडे सीरीज? जानें पूरा शेड्यूल

 

हर्षित राणा को लेकर शुभमन गिल ने सिडनी में जीत के बाद दिया विस्फोटक बयान, कहा - हमें उससे इस तरह...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share