IND Squad vs AUS: टीम इंडिया से मोहम्मद शमी की छुट्टी, बुमराह, जडेजा-चक्रवर्ती भी बाहर, हार्दिक-पंत को इस वजह से नहीं मिला मौका

IND Squad vs AUS: शुभमन गिल भारत के नए वनडे कप्तान बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे की सीरीज खेलना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Shami India 2023 Final between India and Australia

Mohammed Shami India 2023 Final between India and Australia

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे 19 अक्टूबर को है.

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.

ऋषभ पंत-हार्दिक पंड्या चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड 4 अक्टूबर को चुनी गई. इस दौरान कुछ बड़े फैसले हुए. वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल अब भारत के कप्तान बन गए. रोहित शर्मा को हटा दिया गया है. श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान बनाए गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या चोट की वजह से इस दौरे से बाहर हैं.

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलने को बहन की शादी में नहीं जा सके, यूं दी बधाई

मोहम्मद शमी फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया. वे भारत की टेस्ट स्क्वॉड से भी बाहर हैं. समझा जाता है कि उनकी वापसी अब शायद ही हो पाए. सेलेक्टर्स अब उनसे आगे देख रहे हैं.

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी. इस वजह से वह अभी तक ठीक नहीं हो पाए. नतीजतन पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया. हार्दिक पंड्या भी इसी वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें एशिया कप 2025 के दौरान सुपर-4 के मुकाबले में चोट लगी थी.

रवींद्र जडेजा को आगे के समय में टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए और ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन के चलते नहीं चुना गया. भारत के पास अक्षर पटेल के रूप में एक बाएं हाथ का स्पिन ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद है. वरुण चक्रवर्ती को भी ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन के चलते बाहर रहना पड़ा है. भारत ने वनडे स्क्वॉड में अक्षर, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में पहले ही तीन स्पिनर चुने हैं.

जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया. वे हाल ही में एशिया कप में खेले थे. अभी वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इसके फौरन बाद ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में खेलना भारत के लिए मुसीबत बन सकता है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा है जिसमें पांच मैच होने हैं.

भारत ने ढाई दिन में जीता पहला टेस्‍ट, वेस्‍ट इंडीज को पारी और 140 रन से हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share