ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया सीरीज भले नहीं जीत सकी लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली को फॉर्म में लाने का मिशन कामयाब हुआ. रोहित शर्मा ने एडिलेड में बल्ले से ट्रेलर देने के बाद सिडनी में शतक की सिनेमा दिखाई, जबकि पहले दो मैचों मे शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने बल्ले से दिखा दिया कि वो भी वर्ल्ड कप 2027 तक कहीं नहीं जाने वाले. 237 रन के चेज में रोहित शर्मा (121 नाबाद) और कोहली (74 नाबाद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 9 विकेट की आसान जीत दिलाई. जिससे टीम इंडिया ने साल 1984 के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के खतरे को टाल दिया.
ADVERTISEMENT
हेड को सिराज ने भेजा पवेलियन
सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने 61 रनों की ओपनिंग मे शुरुआत दिलाई लेकिन जैसे ही हेड को सिराज ने शिकार बनाया तो मार्श भी जल्दी चलते बने. जिससे 88 के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. हेड 25 गेंद में छह चौके से 29 रन तो मार्श 50 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 41 रन ही बना सके.
हर्षित राणा ने लगाया विकेटों का चौका
अब 88 पर दो विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनेशॉ ने मोर्चा संभाला लेकिन हर्षित राणा ने दूसरे स्पेल में कहर बरपाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. रेनेशॉ ने 58 गेंद में दो चौके से 56 रन बनाए तो उनके अलावा 24 रन एलेक्स कैरी और 23 रन कूपर कोनोली ने बनाए. जबकि हर्षित राणा ने वनडे करियर में पहली बार चार विकेट लेकर कहर बरपा दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई.
टीम इंडिया को कितने रनों का लक्ष्य मिला ?
237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल फिर से नहीं टिके और 26 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 24 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पिछले दो वनडे मैचों मे शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने जैसे ही मैदान में आकार सिंगल लेकर एक रन बनाया तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने जश्न मनाकर खुद को बैक किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोला और 69 पर एक विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका नहीं दिया.
रोहित ने लगाया शतकों का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने पिछले पांच सालों में पहली बार वनडे क्रिकेट में 105 गेंद मे 100 रन बनाकर करियर का 33वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) में 50वां शतक जमाया. रोहित के शतक के अलावा विराट कोहली ने भी मोर्चा संभाले रखा. इन दोनों ने मिलकर फिर अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया। जिससे टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. रोहित शर्मा ने 125 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के से 121 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 81 गेंद में सात चौके से 74 रन नाबाद बनाए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS: भारत ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस, 2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना हुई सच!
पहले रणजी ट्रॉफी, फिर भारत ए, गंभीर का चहेता एक दिन के ब्रेक में खेलेगा दो मैच
ADVERTISEMENT










