रोहित शर्मा ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया में 'बवाल' के बाद दुनिया के नंबर 1 बैटर बने हिटमैन, करियर में पहली बार हुआ ऐसा, गिल की छुट्टी

रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर 1 बैटर बन गए हैं. उन्होंने शुभमन गिल को पहले पायदान से हटा दिया है. रोहित इस पायदान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फैंस का धन्यवाद करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है

रोहित शर्मा वनडे में पहले नंबर पर आ चुके हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. बुधवार को रोहित शर्मा दुनिया के नंबर 1 वनडे बैटर बने. 38 साल और 182 दिन की उम्र के खिलाड़ी ने दो पायदान की छलांग लगाई है और नंबर 1 पायदान हासिल किया है. करियर में पहली बार उनके साथ ऐसा हुआ है. रोहित ने इस दौरान वनडे कप्तान शुभमन गिल को पहले पायदान से हटा दिया है. वहीं रोहित भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं जो पहली बार इस पायदान पर पहुंचे हैं.

भारत को तगड़ा झटका, चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर इतने मैचों से बाहर

ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरजा रोहित का बल्ला

बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते 745 रेटिंग पाइंट्स हासिल किए. इस बैटर ने एडिलेड के मैदान पर 97 गेंदों पर 73 रन ठोके थे. वहीं आखिरी वनडे मैच में सिडनी के मैदान पर रोहित ने शतक ठोका था. रोहित ने 125 गेंदों पर 121 रन बनाए थे. रोहित की इन दो पारियों की बदौलत ही अब वो 781 रेटिंग पाइंट्स पर पहुंच चुके हैं.

कप्तानी में छा चुके हैं रोहित

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में वो अब सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद वर्ल्ड नंबर 1 वनडे बैटर बनने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं. गिल पहले पायदान से हट चुके हैं और अब तीसरे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में गिल ने 10, 9 और 24 रन बनाए थे. 

विराट कोहली के 725 रेटिंग पाइंट्स 

विराट कोहली की बात करें तो तीसरे वनडे में विराट ने 74 रन बनाए थे. ऐसे में उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है. वो 725 रेटिंग पाइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं. विराट कोहली पहले दो मैचों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में अर्धशतक ठोका था. ऐसे में वो 10वें पायदान से 9वें पर आ चुके हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग्स में कौन आगे

बता दें कि आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग्स में जोश हेजलवुड को दो पायदान का फायदा हुआ है और वो 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं कुलदीप यादव छठे पायदान से 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं. स्पिनर एडम जम्पा ने दूसरे वनडे में 4 विकेट लिए थे. ऐसे में उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ है और वो 12वें पायदान पर हैं. गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग्स में राशिद खान पहले नंबर पर हैं. 

'अपने पति से कहो कि वह मुझ पर थोड़ा रहम करे', जब केएल को करनी पड़ी शिकायत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share