रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरजा बल्ला, 53 की धांसू औसत से जानिए ODI में कितने रन बरसाए?

Rohit Sharma Record in ODI : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से जमकर रन बरसाना चाहेंगे. रोहित

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma at Perth Stadium

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में जमकर काटा बवाल

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में लगाए 34 छक्के

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में औसट्रेलियाई दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और इस कड़ी में वो ऑस्ट्रेलिया मे जमकर रन बरसाकर खुद को वर्ल्ड कप के लिए फिर से दावेदार साबित करना चाहेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है और 53 की औसत से वो कितने रन बरसा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का वनडे में कैसा है प्रदर्शन ?

रोहित शर्मा की बात करें तो सबसे पहले वह साल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गये थे. इसके बाद से लेकर अभी तक रोहित शर्मा कुल पांच बार औसट्रेलियाई दौरे पर जा चुके हैं. जिसमें रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अभी तक 30 वनडे मैचों में 53.12 की धांसू औसत से पांच शतक और चार शतक लगा चुके हैं. जिससे रोहित के नाम ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर वनडे क्रिकेट में अभी 1328 रन दर्ज हैं.

ऑस्ट्रेलिया में कितने छक्के लगा चुके हैं रोहित ?

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के मैदान में अभी तक 30 वनडे मैचों में 34 छक्के तो 111 चौके लगा चुके हैं. इसके अलावा रोहित की बेस्ट 171 रनों की नाबाद पारी ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में दर्ज है. इतना ही नहीं रोहित अभी तक पांच बार नाबाद भी रह चुके हैं.

कितने महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे रोहित शर्मा ?

38 साल के हो चुके रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पिछला वनडे मुकाबला भारत के लिए इसी साल मार्च माह में खेला था. जिसके बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब वो छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते नजर आयेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे का कबसे होगा आगाज ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक दो नहीं बल्कि तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है. पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा तो उसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे ऐडिलेड में तो तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

कोहली का ऑस्‍ट्रेलिया में कैसा है वनडे रिकॉर्ड? 29 मैचों में लगा चुके हैं 5 शतक

IND vs AUS: हेड को उम्मीद 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट-रोहित, बोले- उनकी याद...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share