रोहित शर्मा ने बीच मैच हर्षित राणा को लगाई झाड़, उसके बाद टीम इंडिया को कैसे मिला विकेट? देखें VIDEO

Rohit Sharma : सिडनी में होने वाले अंतिम वनडे मैच में रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को झाड़ लगाई तो उसके बाद उनको तीन विकेट मिले.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma and Harshit Rana

रोहित शर्मा और हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा ने सिडनी वनडे में झटके चार विकेट

हर्षित राणा को रोहित शर्मा ने लगाई झाड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में जारी है. सिडनी में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार विकेट झटके. लेकिन मैच के दौरान हर्षित राणा जब काफी रन दे रहे थे तो उनको रोहित शर्मा ने झाड़ लगाई. इसके बाद अगले ही ओवर में हर्षित राणा को विकेट मिले और ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा सकी.

हर्षित राणा को रोहित शर्मा ने क्यों सुनाया ?

सिडनी के मैदान में जैसे ही हर्षित राणा को टीम के अंदर रखकर अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया तो फैंस काफी भड़क उठे. इसके बाद हर्षित राणा पहले नई गेंद के स्पेल में ज्यादा विकेट भी नहीं ले सके. जबकि हर्षित राणा जब अधिक रन खर्च कर रहे थे तभी रोहित शर्मा उनको काफी कुछ कहते नजर आए. इसके बाद हर्षित ने पारी के 38वें ओवर में बेहतरीन गेंद फेंकी और मिचेल ओवन रोहित शर्मा को कैच देकर एक रन ही बनाकर चलते बने.

रोहित कि सलाह से हर्षित ने कितने विकेट झटके ?

रोहित शर्मा की सलाह से सिर्फ एक नहीं बल्कि इसके बाद हर्षित राणा जब अपने स्पेल का नौवां और पारी का 47वां ओवर फेंकने आए तो उन्होंने पहली चार गेंद में ही दो विकेट और लेकर ऑस्ट्रेलिया को 236 पर समेट दिया. जबकि हर्षित राणा ने वनडे करियर में पहली बार चार विकेट हॉल लिया. इससे पहले खेले सात वनडे में हर्षित का बेस्ट गेंदबाजी स्पेल 31 रन देकर तीन विकेट था.

हर्षित राणा को लेकर गंभीर ने क्या कहा था ?

हर्षित राणा की बात करें तो गौतम गंभीर का फेवरेट होने के चलते फैंस उनको अक्सर ट्रोल किया करते हैं. गंभीर ने पहले ही कहा था कि 23 साल के खिलाड़ी को छोड़ दे और उसके पीछे ना पड़ें. हर्षित राणा अभी तक दो टेस्ट में चार विकेट, तीन टी20 में 5 विकेट और सात वनडे में 12 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

कोहली को लेकर पठान की भविष्‍यवाणी, बोले- उन्‍हें रोकना मुश्किल होगा अगर...

नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे से क्‍यों हुए बाहर? BCCI ने बताई वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share