'रोहित-विराट को खेलना चाहिए डोमेस्टिक क्रिकेट वरना धोनी जैसा...', भारत के पूर्व सेलेक्टर ने क्यों कहा ऐसा ?

Rohit-Virat : टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को चेताते हुए पूर्व सेलेक्टर संजय जगादले ने कहा कि उनको घरेलू क्रिकेट हर हाल में खेलना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

कोहली-रोहित का पहले वनडे में बल्ला रहा फ्लॉप

कोहली-रोहित को दिखानी होगी फॉर्म

टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट के जरिए सात से अधिक माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे में सिर्फ आठ रन ही बना सके तो कोहली खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में कोहली-रोहित को सलाह देते भारत के पूर्व राष्ट्रीय सेलेक्टर संजय जगादले ने कहा कि अगर उनको वनडे टीम में बने रहना है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए. वरना धोनी का जैसा आईपीएल मे हाल है ठीक उसी तरह उनके साथ भी हो जाएगा.

कोहली-रोहित पर क्या बोले संजय जगादले ?

भारत के पूर्व राष्ट्रीय सेलेक्टर संजय जगादले ने पीटीआई से बातचीत में कहा,

सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेलने का उनका फैसला काफी कठिन रहा होगा. वे दोनों सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार रहे हैं, लेकिन अगर आप नियमित रूप से नहीं खेलेंगे, तो उनमें जंग लग जाएगी, जैसा कि आईपीएल में धोनी के साथ हुआ था. ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के साथ भी ऐसा हो चुका है. कई क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद फिर किसी एक फॉर्मेट में पहले जैसा नहीं खेल पाते और ये काफी नैचुरल बात है.

संजय जगादले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर कम खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट की उपयोगिता को लेकर कहा,

50 ओवरों का क्रिकेट कम खेला जा रहा है और ऐसे में मैं चाहता हूं कि वो दोनों घरेलू क्रिकेट खेले. मैं नहीं जानता कि वो क्या सोच रहे हैं कि लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलने से उनको जरूर फायदा होगा. एक फॉर्मेट के लिए खुद को तैयार रखना काफी मुश्किल काम है.

विराट और रोहित का क्या है टारगेट ?

विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद दोनों को अपनी फॉर्म साबित करनी होगी. रोहित और कोहली को अगर वर्ल्ड कप की स्कीम ऑफ थिंग्स में बने रहना है तो आगामी दो सालों तक वनडे में और अधिक रन बरसाने होंगे. अन्यथा सेलेक्टर्स दोनों से आगे भी बढ़ सकते हैं. जिस कड़ी मे ये दोनों खिलाड़ी सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया में बाकी दो वनडे में बल्ले से प्रभावित करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2026: इशान के लिए इन टीमों में होड़, जानिए क्यों ऑक्शन से पहले दे रही ऑफर

विराट कोहली को लेकर रोहित के दोस्त नायर का विस्फोटक बयान, कहा -वो सिर्फ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share