पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर भरोसा जताया है. गिल इस महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे दौरे पर अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे. गिल ने रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कमान संभाली है. रोहित और विराट कोहली इस दौरे पर टीम का हिस्सा रहेंगे. बीसीसीआई ने 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली के साथ कभी जीता वर्ल्ड कप, अब वनडे सीरीज में कर रहे हैं अंपायरिंग
फिंच को गिल पर भरोसा
गिल की कप्तानी को लेकर कई लोग हैरान हैं, लेकिन फिंच को यह फैसला सही लगता है. 26 साल के गिल टी20 की उप-कप्तानी कर चुके हैं और टेस्ट में भी कप्तानी का अच्छा अनुभव ले चुके हैं. खासकर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार नेतृत्व किया. फिंच का मानना है कि यह अनुभव गिल को वनडे में भी मदद करेगा.
रोहित और कोहली का साथ
आईसीसी से बात करते हुए फिंच ने कहा कि गिल को रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलना बड़ा फायदा है. उन्होंने कहा, “शुभमन ने टी20 और टेस्ट में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. मुझे यकीन है कि वनडे में भी वह ऐसा ही करेंगे. वह सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी कप्तानी ने दिखाया कि वह बड़े कदम उठाने को तैयार हैं.”
फिंच का अनुभव और गिल की स्थिति
फिंच ने अपनी कप्तानी से तुलना करते हुए कहा कि जब गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की, तब उनके पास सलाह लेने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे. फिर भी, उन्होंने शानदार काम किया. अब वनडे में रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों का साथ होने से गिल को शांति और आत्मविश्वास मिलेगा. फिंच ने कहा, “वह रोहित और कोहली से मैदान पर और बाहर सलाह ले सकते हैं. ये दोनों लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा हैं. इससे गिल को यह समझने में मदद मिलेगी कि टीम को आगे कैसे ले जाना है.”
गिल की समझदारी की तारीफ
फिंच ने गिल की क्रिकेट की समझ की भी तारीफ की. उनका मानना है कि कप्तानी का दबाव आसान नहीं होता, लेकिन रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का साथ गिल को इस चुनौती से निपटने में मदद करेगा. फिंच को यकीन है कि गिल के पास एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम है, जो उन्हें वनडे में सफल कप्तान बनाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में चुनौती
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर भारत को कड़ी चुनौती मिलेगी. सभी की नजरें गिल पर होंगी कि वह टीम को कैसे संभालते हैं, रणनीति कैसे बनाते हैं और अपनी शुरुआती सफलताओं को कैसे आगे बढ़ाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में हुआ रोहित- विराट का चयन तो भड़क उठे सुनील गावस
ADVERTISEMENT