'संजू सैमसन को 11 नंबर पर भेजो', गौतम गंभीर और टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बरसे श्रीकांत, जानिए क्यों कहा ऐसा ?

Sanju Samson : संजू सैमसन को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत और उन्होंने कहा कि बस चले तो ये उसे नंबर 11 पर भेजे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Gautam Gambhir

संजू सैमसन, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

संजू सैमसन को लेकार श्रीकांत भड़क उठे

श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया में जबसे शुभमन गिल की वापसी हुई है. उसके बाद से संजू सैमसन को ओपनिंग से हटकर मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ रहा है. इतना ही नहीं एशिया कप 2025 के दौरान एक मैच में तो उनको नंबर आठ पर रखा गया और बैटिंग तक करने का मौका नहीं मिला. इस तरह संजू सैमसन के सपोर्ट के भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि इनका बस चले तो उसको नंबर 11 पर खेलने भेज दे.

संजू सैमसन को लेकर श्रीकांत ने क्या कहा ?

श्रीकांत ने संजू सैमसन को लेकर यूट्यूब चैनल पर कहा,

संजू सैमसन सबसे अनलकी खिलाड़ी हैं, वो बतौर ओपनर शतक जड़ रहे थे लेकिन अब उनको ओपनिंग छोड़कर बाकि सब जगह भेजा जा रहा है. नंबर तीन से लेकर नंबर आठ तक. अगर मौका मिले तो संजू सैमसन को नंबर 11 पर भी भेज सकते हैं. इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जाहिर सी बात है कि बुरा लगेगा. लेकिन उनेक पास शांत रहें और टीम जहां कहे, वहां पर खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

किसके चलते संजू सैमसन से छीनी गई ओपनिंग ?

वहीं संजू सैमसन की बात करें तो शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 से टी20 टीम इंडिया में वापसी की. इसके चलते संजू को ओपनिंग का स्थान उनके लिए छोड़ना पड़ा और अब वह टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं. हालांकि जबसे वह मिडिल ऑर्डर में आए है तो कई मैचों में उनकी बैटिंग नहीं आई और कुछ में आई भी तो संजू कुछ खास नहीं कर सके हैं.

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने बतौर ओपनर पिछले एक साल में एक दो नहीं बल्कि तीन टी20 शतक जड़े थे. संजू अभी तक टीम इंडिया के लिए 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 993 रन बना चुके हैं. जबकि 16 वनडे मैचों में उनके नाम 510 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

WC Semifinal : भारत-ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में क्यों पहना ब्लैक आर्म बैंड? जानें ये बड़ी वजह

Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्‍ड कप 2025 में 7वीं बार गंवाया टॉस, भारत के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share