श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया में 61 रन की पारी खेलने के बाद बैटिंग स्टांस पर तोड़ी चुप्पी, कहा - ये कोई नया नहीं बल्कि...

Shreyas Iyer : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एडिलेड वनडे मैच में 61 रन की पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि ये कोई नया नहीं बल्कि ऐसे ही खेलते हुए बड़ा हुआ हूं .

Profile

SportsTak

अपडेट:

shreyas iyer

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में खेली 61 रन की पारी

श्रेयस अय्यर ने बैटिंग स्टांस को बताया काफी पूरानी तकनीक

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जबसे श्रेयस अय्यर मैदान में बैटिंग करने उतरे. उसके बाद से उनका बैटिंग स्टांस चर्चा का विषय बना हुआ था. श्रेयस अय्यर के बैटिंग स्टांस को तमाम दिग्गजों ने सराहा तो कुछ ने उसे हानिकारक भी बताया. इस पर एडिलेड में 61 रन की पारी खेलने के बाद अय्यर ने कहा कि ये कोई नया नहीं बल्कि मेरा ओल्ड स्कूल बैटिंग स्टांस है, जिस पर मैं वापस जाकर खुद को बैक कर रहा हूं.

श्रेयस अय्यर का कैसा है स्टांस ?

ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रेयस अय्यर जैसे ही क्रीज पर आते हैं तो लेग स्टंप के बाहर खड़े होते हैं और जैसे ही गेंदबाज रन अप लेता तो उनका पिछला पैर क्रीज में स्टंप के बिल्कुल करीब तक जाता है जबकि सामने वाला पैर क्रॉस आता है. जबकि इस दौरान अय्यर के दोनों पैर लेग स्टंप पर या उसके बाहर होते हैं. इस अपराइट बैटिंग स्टांस से अय्यर को उछाल वाली और ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों को खेलने में काफी आसानी हो रही है.

अय्यर ने सीरीज हार के बाद बैटिंग स्टांस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

जिस तकनीक से मैं खेल रहा हूं, ये कोई नई नहीं बल्कि पुरानी है. पिछले एक साल से मैं ऐसे ही स्टांस के साथ खेलता आ रहा हूं. इन विकेटों पर उम्मीद से अधिक बाउंस है तो ये स्टांस कारगर है. मैंने अपने कोच के साथ इस पर काम किया है, और यह मुझे काफी सूट कर रहा है. मैं इसी तरह के स्टांस के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना मैं अपने पुराने तरीके को फिर से अपना कर देखता हूं कि ये कैसे काम करता है. मुंबई में भी जब बाउंस वाला विकेट होता है तो मैं सीधा अपराइट स्टांस से ही खेलता हूं.

श्रेयस अय्यर ने दो वनडे में कितने रन बनाए ?

श्रेयस अय्यर की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले वनडे मैच में वह सिर्फ 11 रन ही बना सके थे. लेकिन इसके बावजूद अय्यर ने अपने स्टांस में बदलाव नहीं किया और उन्होंने दूसरे वनडे में बल्ले से कमाल कर दिया. अय्यर ने 77 गेंदों में सात चौके से 61 रन की पारी खेली लेकिन ये टीम इंडिया की जीत के काम नहीं आई.

भारत को कैसे मिली सीरीज हार ?

पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह शून्य पर चलते बने थे. इसके बाद दूसरे मैच में भी कोहली कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर चलते बने, जबकि रोहित शर्मा ने जरूर 73 रन बनाए. लेकिन कुलदीप यादव को दोनों मैच में नहीं खिलाना कहीं न कहीं गेंदबाजी में भारी पड़ा. जिसके चलते दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हार के साथ टीम इंडिया सीरीज भी हार गई. अब 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अश्विन ने कसा तंज, कहा - 'अब छोड़ दो'

'कोहली आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा ने...', हिटमैन के सपोर्ट में उतरे मोहम्मद कैफ, कहा - 'वो कहीं नहीं जा रहा'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share