Shreyas Iyer health update: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, जानें इंटरनल ब्‍लीडिंग के बाद अब कैसी है हालत

Shreyas Iyer health update: एलेक्‍स कैरी का कैच लेने के बाद वह नीचे गिरे, जिससे उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे.

अय्यर को सिडनी के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं. इंटरनल ब्‍लीडिंग के बाद उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है. क्रिकबज के अनुसार अय्यर की हालत में सुधार हो रहा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक्रोबैटिक कैच लेते समय कवर क्षेत्र में गिरने के दो दिन बाद बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रेयस अय्यर को बाएं निचले रिब पसलियों में चोट लगी थी, उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

प्रतिका वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर! सेमीफाइनल से पहले भारत को जोरदार झटका

अय्यर खतरे से बाहर

बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है. भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में ही रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार सोर्स का कहना है कि अय्यर खतरे से बाहर हैं. एलेक्स कैरी का कैच लेते समय उन्हें कुछ इंटरनल ब्‍लीडिंग हुई. उन्हें तुरंत सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भारतीय टीम के डॉक्टर, डॉ. रिज़वान खान लगातार उनके साथ मौजूद थे.कुछ लोकल दोस्त भी उनके साथ हैं और वीज़ा संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परिवार का कोई सदस्य मुंबई से सिडनी रवाना हो सकता है. 

पूरी तरह ठीक होने तक सिडनी में रहने की उम्‍मीद

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि अय्यर कब लौटेंगे, लेकिन सोर्स का कहना है कि बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट, अय्यर, उनका परिवार और उनके निजी स्‍टाफ उन्हें जल्दबाज़ी में वापस नहीं लाना चाहते हैं और पूरी तरह ठीक होने तक उनके सिडनी में ही रहने की उम्मीद है. वह कुछ और दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं.

अय्यर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा नहीं है, मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की उम्‍मीद थी.  इस बीच भारतीय टी20 टीम कैनबरा पहुंच गई है. जहां वह 29 अक्टूबर को पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share