Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर के माता-पिता ने तत्काल वीजा के लिए किया आवेदन, बेटे से मिलने के लिए जल्‍द होंगे सिडनी के लिए रवाना

Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर सिडनी के एक अस्‍पताल में भर्ती है. उनके माता पिता जल्‍द से जल्‍द सिडनी पहुंचना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लगी थी.

कैच लेने के बाद अय्यर की पसलियों में चोट लग गई थी.

Shreyas Iyer Injury: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि की है कि भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगने के बाद सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फील्डिंग के दौरान अय्यर के बाईं ओर पसलियों के निचले हिस्से में चोट लगी है. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर इंटरनल ब्‍लीडिंग के कारण अय्यर आईसीयू में हैं और जल्‍द ही उनके माता पिता भी सिडनी पहुंच सकते हैं.

चौके-छक्कों की 'सुनामी', पृथ्वी शॉ ने रणजी में ठोका दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अय्यर की चोट की गंभीरता को समझते हुए उनके माता-पिता ने सिडनी में अपने बेटे से मिलने के लिए तत्काल वीजा के लिए आवेदन किया है. वह जल्‍द ही सिडनी के लिए रवाना होंगे.

सिडनी में ही रहेंगे टीम डॉक्‍टर

वहीं बीसीसीआई ने अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उनका सिडनी में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है. बोर्ड ने बताया कि भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और रोज उनका मूल्यांकन करेंगे. 

अय्यर को कैसे लगी चोट?

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अय्यर को चोट लगी. उन्‍होंने एलेक्‍स कैरी का पीछे दौड़ते हुए डाइव के साथ जबरदस्‍त कैच लिया, मगर उनके दौरान नीचे गिरते समय उनका हाथ तेजी से पसलियों पर लग गया और फिर दर्द में उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

टी20 टीम का हिस्‍सा नहीं हैं अय्यर


भारत ने तीसरा वनडे नौ विकेट से जीता, लेकिन पर्थ और एडिलेड में पहले दो मैच हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से हार गया.वनडे के बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होगी, उसके बाद मेलबर्न और होबार्ट में मैच होंगे. श्रेयस अय्यर टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा, जो 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share