IND vs AUS: 13 पारियों में 7 बार आउट, जॉश हेजलवुड के सामने नहीं चलता श्रेयस अय्यर का बल्ला, फिर से खुली पोल

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत हुई. यहां पर गेंद काफी उछाल और रफ्तार हासिल कर रही थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर का जॉश हेजलवुड के सामने कमजोर रिकॉर्ड है.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर पर्थ वनडे में 24 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए.

श्रेयस अय्यर तीसरी बार वनडे में जॉश हेजलवुड के शिकार बने हैं.

श्रेयस अय्यर का वनडे में हेजलवुड के समने 18 के आसपास का औसत है.

श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहले वनडे में केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 24 गेंद का सामना किया और जॉश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे लेकिन ऑप्टस स्टेडियम की उछालभरी पिच पर कभी भी सहज नहीं दिखे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी उन्हें किसी तरह की ढिलाई नहीं दी और शॉर्ट पिच बॉलिंग से लगातार बांधे रखा. श्रेयस तीसरी बार वनडे क्रिकेट और कुल सातवीं बार हेजलवुड का शिकार बने. 

कोहली ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस से लड़ना सीखा, कहा- वे लोग डर...

भारतीय बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सातवीं बार वनडे में आमने-सामने हुए. इस दौरान अय्यर ने हेजलवुड की 57 गेंद खेली और 55 रन बनाए हैं मगर तीन बार आउट भी हो गए. उनकी इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने महज 18.33 की औसत है. अगर सभी फॉर्मेट्स को शामिल कर लिया जाए जिसमें आईपीएल भी शामिल है तो 13 बार अय्यर और हेजलवुड का सामना हुआ है. इनमें सात बार भारतीय बल्लेबाज इसी बॉलर के सामने आउट हुआ है.

हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर को पर्थ वनडे में कैसे आउट किया

 

पर्थ वनडे में हेजलवुड ने अय्यर को लेग साइड में विकेट के पीछे कैच कराया. उन्होंने पहले ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर इस बल्लेबाज को बॉलिंग की. इस पर अय्यर ने उन्हें जगह बनाते हुए पॉइंट की दिशा में चौका लगाया. अगले ओवर में हेजलवुड ने बदलाव किया और भारतीय बल्लेबाज के शरीर को निशाना बनाते हुए बॉलिंग की. यहां पर अय्यर के पास जवाब नहीं था. भारतीय पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद उनके ग्लव्ज को छूकर कीपर जॉश फिलिपी के दस्तानों में समा गई. हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाज की पसलियों को निशाना बनाते हुए यह गेंद फेंकी थी. अय्यर क्रीज में काफी पीछे थे और उनके पास इससे बचने का कोई उपाय भी नहीं था. 

श्रेयस अय्यर की शॉर्ट पिच गेंदों की कमी उजागर

 

अय्यर के एक बार फिर से शॉर्ट पिच गेंद पर आउट होने के बाद से उनकी तकनीक पर सवाल उठने लगे हैं. वे पहले भी विदेशों में छोटी गेंदों पर काफी बार आउट हुए हैं. यह एक तरह से उनकी कमजोरी है. हालांकि भारतीय पिचों पर उन्हें इस तरह की गेंदों को खेलने में दिक्कत नहीं होती क्योंकि यहां पर इतना उछाल नहीं होता है. लेकिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे हालात में अय्यर के सामने छोटी गेंद घातक रहती है.

टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद कैसे कटा सकती है वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल का टिकट?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share