IND vs AUS: रोहित शर्मा को वनडे कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस करने पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो पहले से ही पता था, पिछले तीन महीने...

Shubma gill On ODI Captaincy: रोहित शर्मा शुभमन गिल की क‍प्‍तानी में 19 अक्‍टूबर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की कप्‍तानी करेंगे.

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस किया.

IND vs AUS: शुभमन गिल टेस्‍ट के बाद भारतीय वनडे टीम के भी कप्‍तान बन गए हैं. उन्‍होंने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस किया. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले उन्‍हें कप्‍तान नियुक्‍त किया गया. अब गिल ने वनडे टीम की कप्‍तानी मिलने पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्‍हें पहले से ही इसका पता था. 

लाबुशेन ने 4 मैच में 3 शतक जड़कर सेलेक्टर्स को दिया टीम से बाहर करने का तगड़ा जवाब

उन्‍होंने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दिलली टेस्‍ट से पहले अपनी वनडे कप्‍तानी को लेकर बात की. भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच 10 अक्‍टूबर से दिल्‍ली में दूसरा टेसट मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में गिल ने वनडे कप्‍तानी बदलने को लेकर बात की. उन्‍होंने कहा-

इसका ऐलान टेस्ट मैच के बीच में हुआ, लेकिन मुझे पहले से ही इसकी जानकारी थी. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.पिछले तीन महीने मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है और आगे भी इसी पर ध्यान फोकस करना चाहेंगे. 

टेस्‍ट के बाद वनडे के भी कप्‍तान

शुभमन गिल को इंग्‍लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया था, जिसके बाद  से ही उनके वनडे कप्‍तान बनने को लेकर चर्चा होने लगी थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले उन्‍होंने वनडे कप्‍तान के रूप में रोहित को रिप्‍लेस कर लिया.

रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्‍ट क्रिकेट से कब संन्‍यास लिया था?

रोहित शर्मा ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने के साथ ही 29 जून को टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्‍होंने इस साल 7 मई को टेस्‍ट क्रिकेट भी छोड़ दिया. वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट के लिए भारत के लिए उपलब्‍ध हैं.


रोहित शर्मा भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच कब खेले थे?

रोहित करीब सात महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. वह पिछली बार इसी साल नौ मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर आए  थे. जहां उन्‍होंने भारत को खिताब जिताया था.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच खेली जाएगी.     

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share