भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह तो मार्नस लाबुशेन ने 4 मैच में 3 शतक जड़कर सेलेक्टर्स को दिया जवाब

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह तो मार्नस लाबुशेन ने 4 मैच में 3 शतक जड़कर सेलेक्टर्स को दिया जवाब
शतक जड़ने के बाद मार्नस लाबुशेन

Story Highlights:

मार्नस लाबुशेन ने उड़ाया चौथे मैच मे तीसरा शतक

मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हैं बाहर

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का आगाज इसी माह 19 अक्टूबर से होना है. इसके लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने जिस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा, उसी अनुभवी बल्लेबाज मर्नस लाबुशेन ने अब घरेलू क्रिकेट में तीसरा शतक जड़कर बल्ले से करारा जवाब दिया. जिसके बाद उनको एशेज सीरीज में मौके मिलने के चांस जरूर मजबूत हो चले हैं.

मार्नस लाबुशेन ने ठोका तीसरा शतक

मार्नस लाबुशेन ने अपने घर में होने वाली वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में लेकिन धमाल मचा दिया. लाबुशेन ने पिछली चार पारियों मे ये तीसरा शतक ठोक. जिसमें दो लिस्ट ए मैच में तो एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे जमाया. लाबुशेन ने क्वींसलैंड की टीम से खेलते हुए 91 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 105 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने तस्मानिया के सामने 311 रन का तगड़ा टोटल 50 ओवर में बनाया.

लाबुशेन ने रेड बॉल में भी उड़ाया शतक

लाबुशेन ने इससे पहले 160 रन की पारी शेफील्ड शील्ड के फर्स्ट क्लास मैच में तस्मानिया के ही खिलाफ खेली थी. जबकि इससे पहले लिस्ट ए मैच मे विक्टोरिया के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी. इस तरह फॉर्म हासिल करने वाले लाबुशेन वनडे में तो जगह नहीं बना सके लेकिन आगामी एशेज सीरीज में वह जरूर इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से धमाल मचान चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने वनडे खेल चुके हैं लाबुशेन

31 साल के लाबुशेन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए वह अभी तक 58 टेस्ट मैचों में 46 की औसत से 4435 रन और 66 वनडे में 1871 रन जबकि एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम सिर्फ दो रन ही दर्ज हैं. लाबुशेन टेस्ट में अभी तक 11 शतक लगा चुके हैं जबकि दो शतक वनडे में भी उनके नाम दर्ज हैं.

'रोहित-कोहली को बूढ़ा कहना आसान', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के अश्विन, कहा - सेलेक्टर्स के फैसले से...