टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब अपने देश की बिग बैश टी20 लीग खेलने को तैयार हैं. स्टार्क साल 2014 के बाद इस लीग में खेलते नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने सिडनी सिक्सर्स टीम से करार किया है. अब स्टार्क ऑस्ट्रेलिया मे होने वाली बिग बैश लीग के आगामी सीजन में गेंदबाजी से सिडनी के फैंस का दिल जीतना चाहेंगे.
बिग बैश लीग मे क्या है सप्लीमेंटरी प्लेयर का नियम ?
सिडनी सिक्सर्स स्टार्क को इस बार भी सप्लीमेंटरी प्लेयर के रूप में टीम से जोड़ा है. पिछले दो सीजन की तरह वह ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ी होने के चलते उपलब्ध होने के तौरपर ही टीम से जुड़ेंगे. BBL के नियमानुसार हर टीम को दो सप्लीमेंटरी स्लॉट मिलते हैं, जिनमें वे ऐसे राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल कर सकते हैं जो पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहते ओर कभी भी टीम में आ सकते हैं.
मिचेल स्टार्क ने क्या कहा ?
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार्क ने सिडनी की टीम से जुड़ने के मौके पर कहा,
मैं सिडनी टीम की मैजेंटा जर्सी पहनने को लेकर काफी उत्साहित हूं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस समर मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं. मैं ट्रॉफी जीतकर अपने फैंस को समर्पित करना चाहता हूं.
बीबीएल में मिचेल स्टार्क का करियर
मिचेल स्टार्क की बात करें तो साल 2011 से लेकर साल 2014 तक वह सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद से अभी तक वह दोबार लीग लीग में नहीं खेले. स्टार्क के नाम 52 मैचों मे बीबीएल में 65 विकेट दर्ज हैं. अब स्टार्क इस लीग में अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगे.