ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम इंडिया का ऐलान किया गया. जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जब दोनों टीम में मौका मिला तो ये बात फैंस को रास नहीं आई. सोशल मीडिया पर फैंस हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते गेंदबाज राणा के पीछे पड़े तो अश्विन भी कूद पड़े ओर उन्होंने साफ तौरपर कहा कि हर्षित राणा मे टैलेंट नहीं ये बात तो मैं नहीं मानता.
अगर आप मुझसे पूछोगे तो कई पॉइंट हर्षित के फ़ेवर मे जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर आपको ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है, जो बैटिंग भी कर सकता है. आपको पूछेंगे है कि क्या वो बल्लेबाजी कर सकता है. लेकिन टीम इंडिया के अंदर कोई है, जिसे लगता है कि वह बैटिंग कर सकता है. इसलिए उसे नंबर आठ पर रखा है. वहीं अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या उसकी गेंदबाजी मे क्षमता है तो मैं कहूंगा कि जाहिर तौरपर उसके अंदर काबिलियत है. हर्षित राणा में टैलेंट नहीं है, ये बात अस्वीकार्य है.
हर्षित राणा और गंभीर का कनेक्शन
केकेआर के लिए गौतम गंभीर की मेंटोरशिप मे आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद से हर्षित राणा टीम इंडिया में बने हुए हैं. इतना ही नहीं गंभीर के वह फेवरेट तेज गेंदबाजों में से एक भी हैं. हर्षित गंभीर के ही घरेलू शहर दिल्ली से आते हैं, इसलिए वह उनके इतने करीब भी हैं.
हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट में कर चुके हैं डेब्यू
हर्षित राणा की बात करें तो साल 2024 में वह पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए और तबसे लेकर अभी तक तीनों फॉर्मेट में वह डेब्यू कर चुके हैं. हर्षित के नाम दो टेस्ट मैचों मे चार विकेट, पांच वनडे मैचों में उनके नाम 10 विकेट ओर तीन टी20 मैचों मे उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं. अब हर्षित राणा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गेंद के साथ बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन करते हैं तो वह अपने चयन को सही साबित कर सकते हैं.