शुभमन गिल की आंकड़ों ने T20I में खोली पोल, 3 साल में ओपनर्स में सबसे खराब औसत और स्ट्राइक रेट, टीम इंडिया को पड़ रहे भारी

शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 के जरिए भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की थी लेकिन तब से वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में ओपनिंग में उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

shubman gill

Story Highlights:

शुभमन गिल के ओपनिंग में आने से संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में जाना पड़ा.

संजू सैमसन ने बतौर ओपनर भारत के लिए तीन शतक लगाए थे.

शुभमन गिल के नाम 31 टी20 इंटरनेशनल में तीन फिफ्टी और एक शतक है.

शुभमन गिल एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल में नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में वह 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका शामिल था. मेलबर्न में पांच रन बना सके थे तो कैनबरा में पहले मैच में नाबाद 37 रन बनाए थे. शुभमन गिल इस प्रदर्शन के बाद निशाने पर हैं. ओपनर की भूमिका में वह तेजी से रन बटोरने में नाकाम हो रहे हैं. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे दिग्गजों पर उन्हें वरीयता दी गई लेकिन इन बल्लेबाजों की तुलना में शुभमन की टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने की औसत और स्ट्राइक रेट कम है.

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

एशिया कप 2025 से पहले तक भारत के लिए टी20 में सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे थे. इन दोनों ने कमाल का खेल दिखाया था. सैमसन ने ओपनर के तौर पर खेलते हुए तीन शतक लगाए थे. एशिया कप के दौरान शुभमन को अभिषेक के साथ ओपनिंग का जिम्मा दिया गया. तर्क दिया गया कि शुभमन टेस्ट और वनडे के चलते इस फॉर्मेट से बाहर थे और जब वे भारतीय टी20 टीम का हिस्सा थे तब ओपन ही कर रहे थे. शुभमन के ओपनिंग में लौटने से सैमसन को मिडिल ऑर्डर में जाना पड़ा जहां पर वह सहज नहीं थे.

शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग रिकॉर्ड

 

अभिषेक, सैमसन, जायसवाल और ऋतुराज की तुलना में शुभमन टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन के मामले में सबसे नीचे हैं. जनवरी 2023 से उन्होंने 31 पारियों में बैटिंग की है और 28.22 की औसत, 140.85 की स्ट्राइक रेट से 762 रन बनाए हैं. तीन फिफ्टी व एक शतक इस दौरान उनके बल्ले से आया है. इनकी तुलना में बाकी ओपनर्स का प्रदर्शन जोरदार है.

भारत के ओपनर्स का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन (जनवरी 2023 से)

बल्लेबाज पारी रन औसत स्ट्राइक रेट शतक/अर्धशतक
अभिषेक शर्मा 26 961 36.96 192.20 6/2
संजू सैमसन 13 417 34.75 182.89 0/3
यशस्वी जायसवाल 22 723 36.15 164.31 5/1
ऋतुराज गायकवाड़ 9 365 60.83 147.17 2/1
शुभमन गिल 31 762 28.22 140.85 3/1

शुभमन गिल वापसी के बाद से नहीं लगा पाए फिफ्टी

 

शुभमन ने एशिया के जरिए भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी. तब से वह 10 मैच खेल चुके हैं और एक भी अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं आया. इन मैच में 23 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 184 रन उनके नाम हैं. इस दौरान 47 रन उकनका सर्वोच्च स्कोर है.

IND vs AUS T20I: ग्लेन मैक्सवेल भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 क्यों नहीं खेले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share