पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के फैसले का सपोर्ट किया है, जिसमें शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है. गांगुली का मानना है कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है, खासकर 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी विश्व कप को देखते हुए.
ADVERTISEMENT
ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास
रोहित और कोहली की उम्र को ध्यान में रखा गया
गांगुली ने बताया कि अगले 50 ओवर के विश्व कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल से ज्यादा हो जाएगी और विराट कोहली 38 साल के होंगे. ऐसे में, एक युवा कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि रोहित से बात की गई होगी. मुझे नहीं लगता कि यह ‘हटाना’ है. यह एक आपसी बातचीत का नतीजा होगा. रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं.”
रोहित का शानदार रिकॉर्ड
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने रोहित की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित ने हाल ही में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. “पिछले दो सालों में रोहित ने टी20 विश्व कप जीता. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. तो, रोहित की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है.”
भविष्य की योजना जरूरी
गांगुली ने बताया कि चयन समिति ने लंबे समय के लिए प्लानिंग बनाई है. “चयनकर्ताओं ने शायद यह सोचा कि दो साल बाद, जब दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप होगा, तब रोहित 40 साल के होंगे. वह टी20 क्रिकेट नहीं खेलते, इसलिए 2026 में भारत में होने वाले विश्व कप में वह हिस्सा नहीं लेंगे. 2027 में जब विश्व कप होगा, तब उनकी उम्र 40 साल होगी, जो खेल के लिए काफी ज्यादा है.” उन्होंने आगे कहा, “रोहित ने इतने साल तक क्रिकेट खेला है. कोई नहीं जानता कि वह 40 की उम्र में खेलेंगे या नहीं. इसलिए, यह फैसला गलत नहीं है. यह हर खिलाड़ी के साथ होता है.”
रोहित और कोहली का भविष्य
जब रोहित और कोहली के भारतीय क्रिकेट में भविष्य के बारे में पूछा गया, तो गांगुली ने कहा कि उनकी फॉर्म, फिटनेस और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन उनकी लंबी उम्र तय करेगा. “40 साल बहुत होती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि रोहित कितने फिट रहते हैं, कितना क्रिकेट खेलते हैं और कितने रन बनाते हैं. सिर्फ एक फॉर्मेट खेलना आसान नहीं है. हां, वह आईपीएल खेलेंगे, लेकिन वह साल में सिर्फ दो महीने का है.”
घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी
गांगुली ने सलाह दी कि रोहित और कोहली को अपनी फॉर्म और लय बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. “यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने फिट रहते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं. उन्हें जो भी मौका मिले, घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें आपको लगातार खेलना पड़ता है, नहीं तो आप फॉर्म और लय खो देते हैं.” उन्होंने कहा, “उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो वे भारत के लिए खेलते रहेंगे.”
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को बताया गुरुकुल, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
ADVERTISEMENT