सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया. एशिया कप 2025 जीत के बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने को लेकर सूर्यकुमार यादव उत्सुक दिखे. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि काफी समय बाद ट्रॉफी को छूने से अच्छा एहसास हुआ.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी पर क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने और ट्रॉफी लेकर घर जाने को सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,
आखिरकार ट्रॉफी को टच करके बहुत अच्छा लग रहा है और जब मुझे सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी सौंपी गई तो इसे अपने हाथ पर मैंने महसूस किया. कुछ दिन पहले ही महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता, जिससे एक और ट्रॉफी घर में आई है. ये काफी अच्छा लग रहा है और ट्रॉफी छूकर काफी अच्छी फीलिंग आ रही है.
एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर क्या हुआ था ?
दरअसल टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले एशिया कप 2025 का खिताब जीत तो बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया. पाकिस्तान और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया तो वह अपने साथ ट्रॉफी भी लेकर चले गए. जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया और अभी तक एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है.
ऑस्ट्रेलिया अपने घर में निकली फिसड्डी
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबले अपने नाम किए, दो बारिश के चलते रद्द हो गए तो एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर पिछले 17 सालों के दबदबे को बरकरार रखा. साल 2007 के बाद से लेकर अभी तक औसट्रेलियाई टीम अपने घर में भारत से टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS : 'हम बर्फ और आग नहीं', शुभमन गिल के साथ जोड़ी को लेकर अभिषेक शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?
IND vs SA: शुभमन समेत 4 खिलाड़ी नहीं लेंगे रेस्ट, सीधे टेस्ट खेलने हुए रवाना
ADVERTISEMENT










