श्रेयस अय्यर की चोट पर सूर्यकुमार यादव ने दी सबसे बड़ी अपडेट, जानें अस्पताल में अब कैसी है उनकी तबीयत

श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि, अय्यर खतरे से बाहर हैं और अब सभी के मैसेज का भी जवाब दे रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे

अय्यर को अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में फील्डिंग के चोट लग गई थी. ये चोट उनकी पसली में लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इंटरनल ब्लीडिंग के चलते उनकी हालत गंभीर भी हुई. लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लगने के बाद अब वे फोन पर लोगों के मैसेज का जवाब दे रहे हैं. इसके अलावा वो आईसीयू से भी बाहर आ चुके हैं.

एबी डिविलियर्स का विस्फोट, कोहली-रोहित के आलोचकों को बताया 'कॉकरोच'

टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने दी खुशखबरी

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस कुछ दिन निगरानी में रहेंगे, लेकिन फोन पर बात कर रहे हैं. ये अच्छा लक्षण है. वे सोमवार को सिडनी अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए और अब हालत स्थिर है.

सूर्यकुमार ने कहा, "पहले दिन चोट की खबर मिली तो फोन किया, लेकिन फोन उनके पास नहीं था. फिर फिजियो कमलेश जैन से बात की. पिछले दो दिन से उनसे बात हो रही है. वो जवाब दे रहे हैं. अगर जवाब दे रहे हैं तो मतलब स्थिर हैं. डॉक्टर देख रहे हैं, कुछ दिन और निगरानी में रखेंगे. सबको जवाब दे रहे हैं, ये अच्छी बात है."

चोट कैसे लगी और क्या हुआ

श्रेयस को हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल रनिंग कैच लेते वक्त बाईं तरफ की निचली पसलियों में चोट लगी. शुरू में फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए, लेकिन बाद में हालत बिगड़ी. ब्लड प्रेशर गिरने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि कट लगने से अंदरूनी खून बह रहा था. इसलिए आईसीयू में रखा गया.

बीसीसीआई डॉक्टर ने तारीफ की

बीसीसीआई के मुख्य मेडिकल हेड डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बोर्ड को रिपोर्ट में मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, उनकी तेज कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस के परिवार वाले जल्द ही सिडनी जाएंगे. वे ठीक होने तक साथ रहेंगे.

टीम इंडिया को सबसे तगड़ा झटका, प्रतिका रावल वीमेंस वर्ल्ड कप से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share