'अपनी मां के पास वापस आ जाए', सूर्यकुमार यादव की मां का दिल जीतने वाला Video, छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के जल्‍द ठीक होने के लिए की प्रार्थना

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्‍हें इंटरनल ब्‍लीडिंग हुई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्या की मां ने श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना की

Story Highlights:

सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे.

वह आईसीयू से बाहर आ गए हैं.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का सिडनी में इलाज चल रहा हैं. 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लग गई थी. कैच लेने के दौरान उनकी पसलियां में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में भी रहे. वो आईसीयू से तो बाहर आ गए हैं,लेकिन कुछ और दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे. हर कोई उनके जल्‍दी ठीक होने की दुआ कर रहा है.

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान की घर में घुसकर बजाई बैंड, बाबर की फजीहत

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की मां ने भी छठ पूजा के दौरान अय्यर के जल्‍दी ठीठ होने के लिए प्रार्थना की. सूर्या की बहन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस एक वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है.

 

सूर्या की मां ने की प्रार्थना

वायरल वीडियो में सूर्या की मां कहती हुई नजर आ रही है कि मैं ये बोलना चाहती हूं कि श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना करो सब लोग कि वो बहुत अच्छे से आ जाए, क्योंकि मैंने कल सुना कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. वह अपनी मां के पास वापस आ जाए.

 अय्यर की हेल्‍थ पर बीसीसीआई की अपडेट

बीसीसीआई ने बीते दिन प्रेस रिलीज जारी करके अय्यर की हेल्‍थ को लेकर अच्‍छी खबर दी. बोर्ड ने बताया कि अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान पेट में गंभीर चोट लगी, जिससे उन्‍हें इंटरनल ब्‍लीडिंग भी हुई.चोट का तुरंत पता चल गया और  तुरंत रोक दिया गया. उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. मंगलवार 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफी सुधार दिखा है और श्रेयस की हालत में सुधार हो रहा है. 

अय्यर की चोट पर सूर्या

सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह चोट से उबर रहे हैं. सूर्या ने कहा कि अय्यर उन्हें फोन पर जवाब दे रहे हैं और अब उनकी हालत स्थिर है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share