टीम इंडिया के बीते एक साल में बदले छह कप्तान और उपकप्तान, जानिए कब-कब और किसे मिला लीडर का रोल ?

Team India : टीम इंडिया के भविष्य को देखते हुये बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया और रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान चुना.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के नए कप्तान

टीम इंडिया ने लीडरशिप को लेकर जारी बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. इस तरह शुभमन गिल भारत के जहां 28वें वनडे कप्तान बने, वहीं पहली बार उनको सफेद गेंद के खेल मे कप्तानी करने का मौका मिला. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज बराबरी पर समाप्त की थी और अब उनको टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे बीते एक साल मे बोर्ड ने एक दो नहीं बल्कि छह-छह कप्तानों की अदला-बदली की है.

बोर्ड ने जमकर बदली लीडरशिप

साल 2024 में टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे और उपकप्तानी का भार जसप्रीत बुमराह के पास था. लेकिन साल 2025 में अब शुभमन गिल को कप्तान चुना गया तो ऋषभ पंत को आधिकारिक तौरपर उपकप्तान चुना गया. वहीं वनडे क्रिकेट मे पिछले साल रोहित शर्मा कप्तान तो हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया. जबकि अब 2025 में वनडे टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के पास है तो श्रेयस एयर को पहली बार उपकप्तानी का रोल दिया गया है.

टी20 मे कैसे हुआ फेरबदल ?

वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा पहले कप्तान थे और उनके साथ हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया. लेकिन बाद में जब रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास लिया तो सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जबकि उनके उपकप्तान शुभमन गिल हैं.

शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर अजीत अगरकर ने क्या कहा ?

वहीं शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि वह तीन अलग-अलग प्रारूप के तीन कप्तान नहीं चाहते हैं. इसके लिए रोहित शर्मा की जगह गिल को ही भविष्य का कप्तान देखते हुए उनको चुना गया है. अब साफ है कि गिल ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल बने कप्तान, क्या रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे?

रोहित शर्मा-विराट कोहली को अब फॉर्म के दम पर ही टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share