ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए युवा तेज गेंदबाज माहली बीयर्डमैन को स्क्वॉड में शामिल किया. जॉश हेजलवुड को आराम दिए जाने के चलते यह फैसला हुआ. माहली ने अभी तक केवल दो ही टी20 मुकाबले खेले हैं और इंटरनेशनल लेवल पर कोई मैच नहीं खेला. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल करने के फैसले को चौंकाने वाला माना जा रहा है. उन्हें होबार्ट में तीसरे टी20 में नहीं खिलाया गया था. लेकिन माहली बीयर्डमैन कौन हैं और किस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें चुना गया.
ADVERTISEMENT
सुंदर जा रहे CSK और राहुल KKR? IPL 2026 ऑक्शन से पहले क्या है हलचल
20 साल के माहली युवा तेज गेंदबाज हैं. यहां तेज का मतलब 140 किलोमीटर प्रतिघंटे के ऊपर की स्पीड वाली बॉलिंग से है. वह 148 किलोमीटर प्रतिघंटे का आंकड़ा छू चुके हैं. माहली अब 150 का आंकड़ा छूने की कोशिश में लगे हुए हैं. वह 2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. तब उन्होंने छह मैच में 10.50 की औसत और 2.77 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट लिए थे. फाइनल में तीन विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे.
कैसा है माहली बीयर्डमैन का करियर
माहली को पिछले साल इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में चुना गया था. हालांकि तब खेलने का मौका नहीं मिला था. अभी तक दो टी20 के अलावा पांच लिस्ट ए मैच ही उन्होंने खेले हैं. इनमें कुल 15 विकेट उनके नाम हैं. माहली का कहना है कि अभी भी खेल में सीख रहे हैं. उन्हें मनमाफिक बॉलिंग स्पीड हासिल करने के लिए मेहनत करना है.
14 की उम्र में 130 की रफ्तार, लिली के साथ कर रहे काम
माहली ने स्कूल में दोस्तों के साथ खेलते हुए क्रिकेट में कदम रखा. 14 साल की उम्र में वह 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को छू लिया करते थे. उनके एक दोस्त के पिता ने जब उन्हें खेलते हुए देखा तो वे प्रभावित हुए. उन्होंने एक साथी के जरिए पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली तक खबर पहुंचाई. वे आमतौर पर उभरते हुए तेज गेंदबाजों के साथ काम नहीं करते. लेकिन बहुत जोर देने पर लिली ने बीयर्डमैन के साथ एक नेट सेशन किया. पूर्व तेज गेंदबाज पर युवा खिलाड़ी छाप छोड़ने में सफल रहा. तब से लिली माहली के साथ काम कर रहे हैं.
बीयर्डमैन को क्यों आगे बढ़ा रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने बूढ़े होते तेज गेंदबाजों के विकल्प तलाश रहा है. इनमें एक नाम माहली का भी है. यही वजह है कि पिछले साल उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया था. अब भारत के साथ टी20 सीरीज के तीन मैचों के लिए उन्हें चुना गया.
'एक ही कोच के साथ हमेशा नहीं रहते', अफगानिस्तान-ट्रॉट ने किया अलग होने का ऐलान
ADVERTISEMENT










