रिंकू सिंह को किसकी जगह और क्यों मिला टीम इंडिया की Playing XI में मौका? सूर्यकुमार यादव ने दी अपडेट

Rinku Singh in Team India playing XI : ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर होने वाले अंतिम टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को बाहर करके रिंकू सिंह को मौका दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rinku Singh in action during the 2nd match of the BKT Tyres Men's T20I Series between Australia and India at Melbourne Cricket Ground

रिंकू सिंह

Story Highlights:

IND vs AUS : रिंकू सिंह को मिली टीम इंडिया में जगह

IND vs AUS : रिंकू सिंह अंतिम टी20 में मचान चाहेंगे धमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने टॉस जीता लेकिन टीम इंडिया की Playing XI में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को बाहर करके रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया और बड़ी अपडेट दी.

रिंकू सिंह के आने से कौन बाहर हुआ ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक बेंच पर बैठे रहने वाले रिंकू सिंह को आखिरकार अंतिम मुकाबला खेलने का मौका मिला. सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को टीम में शामिल करते हुए कहा कि तिलक वर्मा को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह पर हमने रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया है.

रिंकू सिंह पिछला मैच कब खेले थे ?

सूर्यकुमार यादव ने लेफ्ट हैंड बल्लेबाज तिलक वर्मा को आराम देकर लेफ्ट हैंड से ही खेलने वाले रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया है. इससे पहले रिंकू सिंह ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला था. जिसमें रिंकू ने चौका लगाकर टीम इंडिया के लिए विनिंग रन बनाया था. जबकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान रिंकू बेंच पर बैठे रहे थे. अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों से रेस्ट करने वाले रिंकू सिंह अंतिम टी20 में धमाल मचाना चाहेंगे.

भारत के पास ट्रॉफी जीत का मौका

भारत ने चौथे टी20 मैच में जीत के बाद अब सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच ब्रिसबेन के मैदान में आठ नवंबर को खेला जाएगा और टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करके सीरीज जीत की ट्रॉफी लेकर घर जाना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया अब घर में टी20 सीरीज हार को टालने उतरेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें :- 

क्रिकेट जगत में भूचाल, पूर्व सेलेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

सचिन नहीं, स्टीव वॉ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान ODI प्लेयर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share