भारत के खिलाफ पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 136 रन का स्कोर बनाया. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया. लेकिन क्या वजह रही कि भारतीय टीम के 136 रन बनाने पर भी ऑस्ट्रेलिया को 131 का ही लक्ष्य मिला.
ADVERTISEMENT
कोहली ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस से लड़ना सीखा, कहा- वे लोग डर...
क्रिकेट में जब मुकाबला बारिश से प्रभावित रहता है और पूरे 50-50 ओवर्स का खेल नहीं होता है तो लक्ष्य निर्धारण डकवर्थ लुईस सिस्टम से होता है. यह स्कोर गणना का एक तरीका होता है. इसमें रन, विकेट, बाकी बचे ओवर्स के आधार पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के लिए टारगेट तय होता है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे में लगातार विकेट गंवाए और रन भी कम बनाए. ऐसे में उसे कुल स्कोर में छह रन का नुकसान हुआ. भारत के स्कोर को 26-26 ओवर्स के आधार पर एडजस्ट किया गया. लगातार विकेट गिरने से भारत के रन कम हुए. अगर विकेट नौ की जगह कम होते तो फिर रन बढ़ सकते थे.
बारिश ने चार बार रोकी भारत की पारी
पर्थ वनडे मैच बारिश के चलते प्रभावित रहा. भारतीय पारी के दौरान चार बार खेल रोका गया. ऐसा बीच-बीच में बारिश आने के चलते हुआ. जब टॉस हुआ तब 50-50 ओवर का मैच होना था. फिर इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया. दोबारा बारिश आई तो ओवर्स की संख्या 35-35 हो गई. कुछ देर बाद फिर से बारिश आई और समय खराब हुआ. अबकी बार ओवर्स की संख्या 32-32 ओवर का मुकाबला रह गया. इसके बाद फिर से बारिश ने खलल डाला और इससे मैच केवल 26-26 ओवर का तय किया गया.
इसके बाद बारिश नहीं आई. राहुल और अक्षर के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिरी ओवर्स में अहम रन जुटाते हुए भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से नाकाम रहा. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए.
रोहित मैच रुकने पर पॉपकॉर्न खाते पकड़े गए, नायर ने ली चुटकी, देखिए Video
ADVERTISEMENT