बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच अनिल कुंबले को आया गुस्सा, कहा- मेरे नाम और तस्वीरों का किया जा रहा है गलत इस्तेमाल, जानें पूरा मामला

अनिल कुंबले ने कहा कि कुछ मीडिया आउटलेट्स उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर फेक जानकारी फैला रही हैं. जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है.

Profile

Neeraj Singh

अनिल कुंबले और दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी

अनिल कुंबले और दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

अनिल कुंबले ने फैंस से गुहार लगाई है

कुंबले ने कहा कि उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो रहा है

कुंबले ने बताया कि लोग उनके नाम से गलत जानकारी चला रहे हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने एक्स पर एक पोस्ट डाली है जिसमें वो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच उन्होंने उन लोगों के लिए चेतावनी जारी की है जो उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कुंबले ने साफ कहा कि उन्होंने किसी को कोई बयान नहीं दिया है और न ही इस सीरीज को लेकर कुछ कहा है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की हालत खराब है. ऐसे में कुंबले के नाम पर फेक न्यूज फैलाई जा रही है.

कुंबले ने एक्स पर कहा कि, मेरे नजर में कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स आए हैं जो मेरे नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. मेरा इन लोगों के साथ कोई लेना देना नहीं है. मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. ये सबकुछ झूठ है. 

कुंबले ने फैंस से लगाई गुहार

बता दें कि कुंबले बेहद शांत क्रिकेटर रह चुके हैं. ऐसे में उन्होंने फैंस से गुहार लगाई है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करें. वहीं फेक सोशल मीडिया चैनल्स को फॉलो न करें जो उनके नाम पर गलत जानकारी फैला रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सीरीज में हर पूर्व क्रिकेटर अपनी राय दे रहा है. इस बीच कुछ फेक मीडिया आउटलेट्स कुंबले के नाम पर गलत जानकारी और बयान चला रहा हैं.

गावस्कर भी हो चुके हैं शिकार


बता दें कि हाल ही में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उनके नाम से एक लेख प्रकाशित करने वाली वेबसाइट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. क्रिकेट सेप्शन नाम की एक वेबसाइट ने गावस्कर के नाम से एक कॉलम प्रकाशित किया था जिसका टाइटल था 'नेतृत्व में एक नया युग: बुमराह की कप्तानी और कोहली के नेतृत्व ने टीम इंडिया को पुनर्जीवित किया'. गावस्कर ने शनिवार, 23 नवंबर को इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह फर्जी है और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं लिखा है.

ये भी पढ़ें: 

खूबसूरती के साथ ये महिला क्रिकेटर्स फिटनेस के मामले में विराट कोहली को देती हैं कड़ी टक्कर

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल

13 साल पहले इस टीम ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में दिखाया था आईना, ऑस्ट्रेलिया भी उसी राह पर, रोहित शर्मा की कप्तानी पर लग सकता है बड़ा दाग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share