गाबा में संन्यास से पहले अकेले पड़े अश्विन, विराट कोहली को गले लगा फूट-फूटकर रोए, ड्रेसिंग रूम का Video हुआ वायरल

Ashwin Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने से पहले अश्विन विराट कोहली को गले लगाकर फूट-फूट कर रोए.

Profile

Shubham Pandey

अश्विन और विराट कोहली

अश्विन और विराट कोहली

Highlights:

Ashwin Retirement : गाबा में रोने लगे अश्विन

Ashwin Retirement : अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान

Ashwin Retirement : विराट कोहली ने लगाया गले

Ashwin Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इस तरह गाबा टेस्ट मैच के दौरान जब बारिश हो रही थी. तभी अश्विन काफी मायूस नजर आए और ड्रेसिंग रूम में अलग बैठे थे तो विराट कोहली उनके पास नजर आए. कोहली जब अश्विन से बात करने गए तो अश्विन उनके गले लगकर रोने लगे. भारत के ड्रेसिंग रूम का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


कोहली के गले लगकर रोए अश्विन 


दरअसल, गाब के मैदान में अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेज करने के लिए 275 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन तभी बारिश आ गई. बारिश के बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मैच जब समाप्त होने वाला था. तभी अश्विन अलग-थलग और अकेले नजर आए तो विराट कोहली उनके पास गए. अश्विन के पास जब कोहली बैठे तो वह फूट-फूट कर रोने लगे, इस पर विराट कोहली ने उनको गले भी लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


14 साल का अश्विन का करियर हुआ समाप्त 


वहीं गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. लेकिन अश्विन अब मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह फौरन ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. अश्विन के करियर की बात करें तो उन्‍होंने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. 14 साल के करियर में 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया.उनके नाम टेस्‍ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है. टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...

Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share